scorecardresearch
 

53 दिन पहले ही बहू बनकर आई थी नेहा, अब ससुराल में मिली लाश; मायकेवाले बोले- बेटी से कम बात करने देते थे

Newly Married Woman Death: विवाह के महज 53 दिनों बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नवविवाहिता का नाम नेहा कुमारी है, जिसका विवाह बीते 8 दिसंबर 2022 को छपरा शहर के कुलदीप नगर निवासी हेमंत कुमार उर्फ राज से हुआ था.

Advertisement
X
मृतका की शादी के पहले और शादी का फोटो.
मृतका की शादी के पहले और शादी का फोटो.

Bihar News: छपरा में बीते 8 दिसंबर को विवाह कर अपने ससुराल आई नवविवाहिता ने अपने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस थाने की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

छपरा शहर के मुफस्सिल थाना इलाके का यह मामला है. कुलदीप नगर मुहल्ले में रहने वाले हेमंत कुमार उर्फ राज की शादी बीते 8 दिसंबर 2022 को नेहा कुमारी से हुई थी. इसी बीच, सोमवार सुबह ससुरालवालों ने नेहा के मायकेवालों को कॉल किया और बताया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. फिर बाद में बताया कि नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

विवाह के 53 दिन बाद ही नवविवाहिता नेहा कुमारी के सुसाइड का मामला.

मृतका नवविवाहिता इसुआपुर थाना क्षेत्र के संजय सिंह की बेटी थी. बेटी की ऐसी मौत से पूरा परिवार सदमे में डूब गया है. उनको समझ नहीं आ रहा है कि महज इतने कम समय में बेटी ने कैसे खौफनाक कदम उठा लिया. पीड़ित पिता ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालवाले उनकी बेटी को मोबाइल पर कम ही बात करने देते थे. 

Advertisement
दावा किया जा रहा है कि सुसाइड नोट लिखकर नेहा ने मौत को गले लगाया.

इस मामले पर सदर SDPO मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कि एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका के मायकेवालों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

8 दिसंबर को ही हुई थी नेहा कुमारी की शादी.

5 लाख रुपए दहेज की मांग का आरोप 

मृतका नेहा के पिता संजय सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी के पति और ससुर नया व्यवसाय करने जा रहे थे. इसके के लिए 5 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे. इसी कारण ससुरालवालों ने उनकी बेटी को मारकर आत्महत्या का रूप दे दिया. 

 

 

Advertisement
Advertisement