scorecardresearch
 

बच्ची से की अश्लील हरकत, फिर मार डाला

पटना जिला पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में 6 जून को लापता सात वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले युवक को जिला किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

पटना जिला पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में 6 जून को लापता सात वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले युवक को जिला किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहे मनीष कुमार ने 6 जून को अपनी सात वर्षीय फूफेरी बहन प्रेरणा के लापता होने के बारे में पुलिस को सूचना दी थी.

बाद में पुलिस ने प्रेरणा का शव मनीष के घर की छत पर पानी टंकी के पास कूड़े के ढेर से बरामद किया था.

उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान उसी मकान में एक अन्य किरायेदार सौरभ कुमार झा को शक के आधार पर पुलिस ने किशनगंज जिला में गिरफ्तार किया था.

महाराज ने बताया कि सौरभ ने पूछताछ किए जाने पर पुलिस को बताया कि बुरी नीयत के साथ उसने उस बच्ची के साथ छेडखानी की थी, जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से कर देने की बात कही थी.

Advertisement

सौरभ ने पुलिस को बताया कि बच्ची इसका खुलासा किसी से न कर दे, इसी भय से उसने उसकी हत्या कर दी और उसके बाद बेगूसराय जिला होते हुए किशनगंज चला गया.

Advertisement
Advertisement