scorecardresearch
 

कांग्रेसी चमचों की मैडम-पप्पू से चूं करने की औकात नहीं, चले हैं मोदी से डिबेट करने: गिरिराज सिंह

बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. कांग्रेस नेता अजय माकन, दिग्विजय सिंह और कपिल सिब्बल को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, 'इन कांग्रेसी चमचों की मैडम (सोनिया गांधी) और पप्पू (राहुल गांधी) के सामने चूं करने की औकात नहीं है और वो देश के मसले पर नरेन्द्र मोदी से डिबेट करना चाहते हैं.'

Advertisement
X
गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. कांग्रेस नेता अजय माकन, दिग्विजय सिंह और कपिल सिब्बल को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, 'इन कांग्रेसी चमचों की मैडम (सोनिया गांधी) और पप्पू (राहुल गांधी) के सामने चूं करने की औकात नहीं है और वो देश के मसले पर नरेन्द्र मोदी से डिबेट करना चाहते हैं.'

बिहार के पूर्व पशु संसाधन मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले अजय माकन, दिग्विजय सिंह और कपिल सिब्बल को राहुल गांधी और मैडम (सोनिया गांधी) के सामने बोलने की हिम्मत जुटानी चाहिए. इसके बाद ही वह बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से बहस करने का सपना देखें.

गिरिराज सिंह की यह तीखी टिप्पणी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री कपिल सिब्बल के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने मोदी को किसी भी मुद्दे पर बहस करने की खुली चुनौती दी थी. सिब्बल ने कहा था कि 'मोदी जिस भाषा में चाहेंगे उसमें चर्चा होगी. मैं तैयार हूं पर मैं जानता हूं कि वो कभी ऐसा नहीं करेंगे. आज तक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सके वो मुझसे क्या बहस करेंगे? मोदी पीएम बनने के लिए तो बेहद उत्सुक हैं पर पारदर्शिता और जवाबदेही में विश्वास नहीं करते.'

Advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा, 'कांग्रेस हिंदु, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों की नहीं बल्कि एक धर्म के लिए काम करती है और वह है 'नेहरू-गांधी परिवार'. सिब्बल, मनीष तिवारी और दिग्विजय जैसे लोग कोई नेता नहीं हैं, वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चमचे हैं.

उन्होंने कहा, 'अजय माकन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हैं. लेकिन उन्हें इसकी वकालत करते वक्त ये ध्यान में रखना चाहिए कि उनकी पार्टी की सरकार ने ही हमारे कई दोस्तों की ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करवा दिए हैं.

'मोदी के प्रति ‘देहाती औरत’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं नीतीश'
गिरिराज सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह ईर्ष्या करने वाली ‘देहाती औरत’ की तरह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यवहार कर रहे हैं.

27 अक्तूबर को श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में मारे गये राजनारायण सिंह के घर के लिए नरेंद्र मोदी के रवाना होने के बाद गिरिराज सिंह ने पटना हवाईअड्डे पर नीतीश पर देहाती औरत की तरह व्यवहार करने और ईर्ष्या के कारण झगड़ने का भी अरोप लगाया.

बिहार के पूर्व पशु संसाधन मंत्री ने कहा कि ईर्ष्या के कारण नीतीश जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी के साथ व्यवहार कर रहे हैं, उससे यह नहीं लगता कि वह किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और यह उनकी छोटी सोच को परिलक्षित करता है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से की गयी नीतीश की टिप्पणी कि कुछ लोग बिहार के सैहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज ने कहा कि यह सचाई है कि नीतीश स्वयं ही माहौल बिगाड़ रहे हैं और बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी.

मोदी के लिए प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए गिरिराज ने कहा कि उनके बिहार आने पर पटना के जिलाधिकारी राजकीय अतिथिशाला नहीं गए और हवाईअड्डे पर पहुंचने पर केवल एक पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी मौजूद थे तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए वहां कोई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे.

Advertisement
Advertisement