एक अदभुत और दुर्लभ जानकारी मिली है. बिग बॉस की प्रतियोगी डियांड्रा ने कहा है कि किस करने से कोई प्रेग्नेंट नहीं हो जाता. दरअसल बिग बॉस से बाहर होने के बाद डियांड्रा ने यह बात कही. दर्शकों की वोटिंग में कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा है.
इस अनोखे सफर पर डियांड्रा ने अपनी बातें कहीं. जब उनसे पूछा गया कि इस बार का विजेता कौन होगा तो उन्होंने कहा, देखिए यह बता पाना तो बहुत मुश्किल है, क्योंकि घर के अंदर सभी एक से बढ़कर एक हैं.' गौरतलब है कि इस बीच अफवाह उड़ी कि डियांड्रा प्रेग्नेंट हैं, इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ किस करने से कोई प्रेग्नेंट नहीं हो जाता, हां मेरी तबीयत जरूर थोड़ी खराब थी लेकिन यह सब अफवाह है इस पर ध्यान मत दीजिए.
बिग बॉस के अनुभव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि घर में मेरा अनुभव शानदार रहा, पहली बार ऐसा हुआ है कि सलमान ने किसी घर छोड़ने वाले को इतना प्रोत्साहित किया है. वैसे डियांड्रा बिग बॉस बनने कि प्रबल दावेदार थी, लेकिन बिग बॉस की परंपरा के अनुसार ऐसा कम ही होता है कि दावेदार ही जीत जाए, अक्सर चौंकाने वाले विजेता देने वाले बिग बॉस में देखते हैं इस बार क्या होता है.