scorecardresearch
 

Bigg Boss: पुनीत और डियांड्रा ने करिश्मा को कुएं की मेंढक कहा

आज पुनीत इस्सर और करिश्मा तन्ना के बीच गौतम के नाश्ते को लेकर कहासुनी होगी और फिर इसके बाद यह सिलसिला दिन में कई वजहों से जारी रहेगा.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

आज पुनीत इस्सर और करिश्मा तन्ना के बीच गौतम के नाश्ते को लेकर कहासुनी हो गई. करिश्मा कहेंगी कि गौतम को ब्रेकफास्ट में दो डिश नहीं मिल सकती.

दिन में टास्क के दौरान, पार्टी तो बनती है टास्क के लिए करिश्मा और डियांड्रा की गेस्ट लिस्ट को लेकर बहस हो जाएगी. करिश्मा कहेंगी कि जेसी रंधावा फेमस मॉडल नहीं है और जनता उसे जानती भी नहीं है. डियांड्रा इससे गुस्सा हो जाएगी और उसके साथ बहस करेगी. डियांड्रा बोलेंगी, जेसी बहुत ही फेमस है और उसे हैरानी है कि उसे नहीं पता.

बाद में पुनीत और डियांड्रा को बातें करते देखा जा सकेगा. वे करिश्मा को लेकर बात कर रहे होंगे. वाशरूम में पुनीत करिश्मा को कुएं की मेंढक कहेगा जो सिर्फ अपनी दुनिया में ही गोते लगाना चाहती है. जिसके लिए दूसरी बातें जानना लगभग अंसभव है. इस पर डियांड्रा हंस देगी. इस टास्क के तहत घर के सभी सदस्यों को अपने मेहमानों को घर में बुलाना होगा और पार्टी होगी.

Advertisement
Advertisement