scorecardresearch
 

'ये रिश्ता...' में क्या होगी नायरा की मौत? कार्तिक करेगा आशाी संग शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब तक कई बड़े ट्विस्ट आए हैं, लेकिन अब शो में सबसे बड़ा धमाका होने वाला है.

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब तक कई बड़े ट्विस्ट आए हैं, लेकिन अब शो में सबसे बड़ा धमाका होने जा रहा है. प‍िछले द‍िनों शो मेकर्स ने कार्तिक-नायरा की शादी को प्लान किया था. कई एप‍िसोड में द‍िखाया भी गया कि दोनों घर से भागकर मंदिर में शादी करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन इस बीच ट्विस्ट ये आया कि नायरा मंद‍िर में शादी करने पहुंची ही नहीं.

नायरा मंद‍िर क्यों नहीं पहुंची, इससे जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने दर्शकों को हिला कर रख दिया. कार्तिक से शादी करने के लिए नायरा के मंदिन न पहुंच पाने की वजह उसे ब्रेन ट्यूमर का होना है. आने वाले एपिसोड में क्या होगा ये फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. हो सकता है कि ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी के बाद नायरा की मौत हो जाए.

Advertisement

वैसे ये खबर मिलने के बाद घर के सदस्यों का द‍िल टूटने वाला है. बीमारी की खबर अब त‍क कार्तिक को नहीं लगी है. कार्तिक को लग रहा है कि नायरा ने उससे बेवफाई की है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताब‍िक आने वाले एप‍िसोड में कार्तिक, नायरा को सताने को परेशान करने के लिए आशी के साथ शादी के लिए हां कर देगा. इतना ही नहीं वो अपनी शादी का कार्ड भी नायरा को खुद देने जाएगा.

बता दें कि शो की टीआरपी इन द‍िनों अच्छी चल रही है. दर्शकों के सामने इधर कई बड़े शो आ गए हैं जैसे केबीसी और ब‍िग बॉस. इन दोनों को टक्कर देने के लिए ही टीवी सोप में ट्व‍िस्ट शुरू हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement