scorecardresearch
 

'ये है मोहब्बतें' में इशि‍ता की मौत? दिव्यांका छोड़ेंगी शो

दिव्यांका त्रि‍पाठी के फैन्स के लिए है एक बुरी खबर. जल्द ये है मोहब्बते शो को छोड़ सकती हैं दिव्यांका.

Advertisement
X
दिव्यां‍का त्रि‍पाठी
दिव्यां‍का त्रि‍पाठी

टीवी के पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. अब उनकी फेवरेट स्टार दि‍व्यांका इस शो में नजर नहीं आएंगी. इस शो को बुलंदियों पर ले जाने वाली दिव्यांका क्या इस शो को अलविदा कहने जा रही हैं?

खबरों के मुताबिक अब ये है मोहब्बतें सीरीयल की जान कही जाने वाली दिव्यांका शो को छोड़ने वाली हैं. कहा जा रहा है कि एकता कपूर लंबे अरसे से ऑन एयर हो रहे इस शो में नए चेहरों को लाना चाहती हैं. इसलिए अब ये है मोहब्बतें में इशि‍ता भल्ला का किरदार जल्द खत्म करना पड़ेगा. यहां तक कि इशि‍ता के किरदार को खत्म करने के लिए कहानी का प्लॉट भी तैयार हो चुका है. कहा जा रहा है कि इस शो में भी ठीक वैसे ही होगा जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल में हिना खान के किरदार को खत्म किया गया था. इस सीरियल में हिना खान के किरदार अक्षरा की पहाड़ी से गि‍रकर मौत हो जाती है.

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

अब कुछ ऐसा ही इशि‍ता किरदार के साथ होगा. खबरों की मानें तो अपनी बेटी पीहू को किडनेपर्स से बचाते हुए इशि‍ता को गंभीर चोटें आएंगी जिससे उसकी मौत हो जाएगी. इसके बाद सीरियल से इशि‍ता का किरदार खत्म हो जाएगा.

ऐसा वाकई होने वाला है ये पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता लेकि‍न दिव्यांका ने भी इस शो को छोड़ने की बात की ओर इशारा कर दिया है. दिव्यांका ने एक बयान में कहा है कि दर्शक मुझे इस शो में मरते हुए देखेंगे...

दिव्यांका-विवेक की शादी की अनदेखी तस्वीरें...

#JustGoa

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

वहीं इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एकता कपूर के एक वीडियो में उन्हें इस सीरि‍यल के क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंदर से ये पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या आप इशि‍ता भल्ला को मारने वाले हैं? इस पर संदीप जवाब देते हैं कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते, बल्कि अपनी बॉस एकता कपूर को फॉलो कर रहे हैं.

बर्थडे पार्टी में पति के साथ डांस करती दिखीं दिव्यांका, VIDEO VIRAL

ये भी कहा जा रहा है कि इशि‍ता की मौत के बाद एक ब्रेक लेने के बाद दिव्यांका नए अंदाज में शो पर वापसी कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement