scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक का फोन नंबर किया गया लीक, पति अभिनव शुक्ला ने लिया ये एक्शन

रुबीना और अभिनव यूं तो कई वजहों से चर्चा में बने रहते हैं लेकिन अब दोनों एक काफी दिलचस्प मामले के चलते सुर्खियों में आए हैं. एक वेबसाइट जो कि अवैध रूप से रुबीना दिलैक का कॉन्टैक्ट नंबर शेयर कर रही थी, उसे मंगलवार को डिसेबल कर दिया कर दिया गया है.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी बिग बॉस सीजन 14 में काफी चर्चा में रही. पति-पत्नी की इस जोड़ी ने न सिर्फ शो में काफी लंबा सफर तय किया बल्कि रुबीना दिलैक शो का ये सीजन जीत पाने में भी कामयाब रहीं. छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी शो जीतने के बाद भी रुबीना लगातार सुर्खियों में रही हैं. अभिनव शुक्ला के साथ उनका म्यूजिक एल्बम भी आ चुका है.

रुबीना और अभिनव यूं तो कई वजहों से चर्चा में बने रहते हैं लेकिन अब दोनों एक काफी दिलचस्प मामले के चलते सुर्खियों में आए हैं. एक वेबसाइट जो कि अवैध रूप से रुबीना दिलैक का कॉन्टैक्ट नंबर शेयर कर रही थी, उसे मंगलवार को डिसेबल कर दिया कर दिया गया है. अभिनव शुक्ला ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी को तमाम नंबरों से कॉल और मैसेज आने के बाद उन्होंने इस वेबसाइट को अपने एक दोस्त की मदद से बंद करा दिया है.

अभिनव ने लिखा, "एक वेबसाइट जो कि अवैध रूप से तमाम लोकप्रिय अभिनेत्रियों के कॉन्टैक्ट नंबर को शेयर कर रही थी, उसे बंद कर दिया गया है. मेरे एक इंजीनियर दोस्त का शुक्रगुजार हूं. इंजीनियर्स से पंगा मत लेना. और हां, शुक्रिया उन सभी का जो मेरी तरफ आ रहे हैं." एक न्यूज रिपोर्ट पर जवाब देते हुए अभिनव ने कहा, "मैं रुबीना के फैन्स, अपने दोस्त और कॉलेज मेट इंजीनियर का शुक्रगुजार हूं."

Advertisement

एक इंटरव्यू में अभिनव ने बताया, "मैंने अपने एक इंजीनियर दोस्त और कॉलेजमेट की मदद की इसे बंद कराने और इसके खिलाफ शिकायत कराने में. मैंने उससे इस बारे में बात की और उसे तीन दिन लगे इस पेज को डिसेबल कराने में. आज ये वेबसाइट बंद है. इस वेबसाइट पर सैकड़ों कॉन्टैक्ट नंबर उपलब्ध थे. अब अगर ये बंदा दोबारा ये काम करेगा तो मैं सायबर क्राइम में शिकायत करूंगा."

म्यूजिक वीडियो में छाई हैं रुबीना

अभिनव ने कहा कि इस तरह की चीजों को काबू करना हमारे बस में नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि तकनीक का सही इस्तेमाल किस तरह करना है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रुबीना इस दिनों अपना टीवी शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की शूट कर रही हैं और इसके अलावा उनके पास ढेरों म्यूजिक वीडियोज भी कतार में हैं. मालूम हो कि बीते दिनों रिलीज हुआ रुबीना का सॉन्ग गलत काफी हिट हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement