scorecardresearch
 

विभूति भइया ने किया अंगूरी भाभी से अपने प्‍यार का इजहार

एंड चैनल के शो 'भाबी जी घर पर हैं' में एक रोचक मोड़ आने वाला है और इसी के साथ कोई करेगा अंगूरी भाभी से अपने प्‍यार का इजहार...

Advertisement
X
शुभांगी अत्रे और आसिफ शेख
शुभांगी अत्रे और आसिफ शेख

एंड चैनल पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में अब नई अंगूरी भाभी पूरी तरह अपने किरदार में रम चुकी हैं. इसी के साथ जहां तिवारी जी के आंगन में खुशियां फिर से लौट आई हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके पड़ोसी विभूति नारायण मिश्रा के दिल को भी सुकून पहुंचा है.

जैसा कि उनकी हरकतों से सभी को पता चलता है कि वह अंगूरी भाभी के प्‍यार में किस तरह पागल हैं और कैसे वह बहाने बना बनाकर उनके घर जाते रहते हैं. अब उनके इश्‍क की इंतहा हो गई है और वह तिवारी के घर जा पहुंचे हैं. अब वह किस तरह करेंगे अपने प्‍यार का इजहार यह तो अगले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा.

वहीं दूसरी तरफ तिवारी जी भी कम नहीं हैं, अनु भाभी को खुश करने के लिए वह भी खूब पैतरे अपनाते रहते हैं. अब देखना ये है कि प्‍यार के इस घमासान में कौन मार ले जाता है बाजी और किसे पड़ेगी भाभी से झाड़.

Advertisement
Advertisement