scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Suicide Case: 'रिलेशनशिप में इतना बड़ा कदम उठाना सही नहीं', एक्ट्रेस तुनिशा के सुसाइड केस पर TV सेलेब्स ने किया रिएक्ट

तुनिशा शर्मा के टेलीविजन शो 'इश्क सुभानल्लाह' के डायरेक्टर रहे विक्रम घई ने अब उनके बारे में बात की है. इसी शो के जरिए तुनिशा को काफी फेम मिला था. विक्रम ने शो में तुनिशा के किरदार के बारे में बात की. साथ ही उन्हें हमेशा अपनी एनर्जी से खुशनुमा कर देने वाली लड़की बताया.

Advertisement
X
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा

टीवी इंडस्ट्री इस समय गहरे सदमे में है. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की अचानक मौत ने इंडस्ट्री और उससे जुड़े सभी लोगों को हिलाकर रख दिया है. तुनिशा ने शनिवार को अपने सीरियल 'अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से इस मामले में कई बड़े मोड़ आ चुके हैं. इस बीच तुनिशा को जानने वाले सेलेब्स उनकी मौत की खबर पर रिएक्शन दे रहे हैं. 

तुनिशा के जाने से शोक में हैं इंडस्ट्री

तुनिशा के टेलीविजन शो 'इश्क सुभानल्लाह' के डायरेक्टर रहे विक्रम घई ने अब उनके बारे में बात की है. इसी शो के जरिए तुनिशा को काफी फेम मिला था. विक्रम ने शो में तुनिशा के किरदार के बारे में बात की. साथ ही उन्हें हमेशा अपनी एनर्जी से खुशनुमा कर देने वाली लड़की बताया.

विक्रम ने साथ ही ये भी बताया कि उनकी काफी वक्त से तुनिशा शर्मा से बात नहीं हुई थी. लेकिन एक इवेंट के दौरान वो एक्ट्रेस से मिले थे. तब विक्रम घई ने सोचा भी नहीं था कि तुनिशा ऐसा कोई कदम उठा सकती है. मामले में विवादित मुद्दों पर विक्रम कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

नायरा ने काही बड़ी बात

सीरियल पिशाचिनी फेम रानी उर्फ एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने भी अपने विचार हमारे साथ शेयर किए. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त पर खुद को संभाल पाना मुश्किल होता है. लेकिन मैं गुजारिश करना चाहूंगी सभी से कि वह खुद पर फोकस करें और बातें शेयर करें. रिलेशनशिप में इतना बड़ा कदम उठाना बिल्कुल सही नहीं, तुनिशा का करियर अच्छा था.

Advertisement

तुनिशा शर्मा के दोस्त पारस अरोड़ा उनके जाने से काफी दुखी हैं. उन्होंने अपनी दोस्त के साथ पुरानी यादों को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए पलों को हमारे साथ शेयर किया. पारस और तुनिशा एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम भी कर चुके हैं. अफसोस अब दोनों कभी दोबारा किसी प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं कर पाएंगे.

ब्रेकअप की वजह से थीं दुखी

एकटेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड के पीछे की वजह उनके ब्रेकअप को बताया जा रहा है. तुनिशा अपने को-स्टार शाजीन खान के साथ रिश्ते में थीं. उनका ब्रेकअप कुछ समय पहले ही हुआ था और एक्ट्रेस इस बात से काफी परेशान थीं. तुनिशा की मौत के बाद उनकी मां ने शाजीन पर बड़े आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा लगाई गई है.    

(इनपुट- उमेश शुक्ला, रोशनी विश्वासकर्मा और नूपुर मवाची)

 

Advertisement
Advertisement