scorecardresearch
 

पवित्रा-एजाज की नजदीकियां बढ़ीं, निक्की-जान के बीच हुई अनबन

शो में अचानक से फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की और सभी कंटेस्टेंटस तक अपनी बात रखी. उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स की कमिया निकालीं कुछ की तारीफ की तो कुछ को अपनी तरफ से सलाह भी देती नजर आईं.

Advertisement
X
पवित्रा पुनिया
पवित्रा पुनिया

बिगबॉस 14 में कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे फॉर्म में आते नजर आ रहे हैं. शो में अचानक से फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की और सभी कंटेस्टेंटस तक अपनी बात रखी. उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स की कमिया निकालीं कुछ की तारीफ की तो कुछ को अपनी तरफ से सलाह भी देती नजर आईं. आइए जानते हैं आज बिग बॉस 14 में क्या रहे दिनभर के अपडेट्स.

घर से रेड जोन हुआ गायब 

बिग बॉस 14 में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. घर से रेड जोन को खत्म कर दिया गया. सभी कंटेस्टेंट अब एक साथ हैं. इस खबर से सभी खुश भी हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि किसकी एक्वेशन किसके साथ जमती है और किसकी बिगड़ती है.  

सफर हुआ मुश्किल, दोस्ती लगेगी दांव पर

अब बिग बॉस द्वारा ये जाहिर कर दिया गया है कि रेड जोन के खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें कम नहीं होने जा रही हैं. अब बिग बॉस के घर में दोस्त, दोस्त का दुश्मन भी हो सकता है. बिग बॉस ने इस संदर्भ में पहले से ही सभी को आगाह कर दिया है.  बिग बॉस ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं. बिग बॉस ने कंटेस्टें को चेताया है कि उनका कोई भी मौका उनका आखिरी मौका हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि सभी कंटेस्टेंट्स अच्छे से गेम खेलें. 

Advertisement

निक्की-जान में हुई बहस

निक्की और जान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. निक्की और जान की आपस में बहस हो गई है और इसकी वजह हैं एजाज खान. इसी बीच राहुल संग निक्की की नजदीकियां बढ़ती नजर आईं. अब ये देखने वाली बात होगी कि शो में निक्की और राहुल की केमिस्ट्री जमती है या नहीं. 

देखें: आजतक LIVE TV

अली गोनी का फूटा बिग बॉस पर गुस्सा

बाहर से आने की वजह से अली गोनी गुस्साते नजर आए. अली गोनी का गुस्सा बिग बॉस पर फूटा. उन्होंने बिग बॉस को गाली भी दी. इस दौरान जैस्मिन उन्हें समझाती नजर आईं. अली गोनी के बाहर आने से घरवाले खुश नजर आए.

फराह खान की हुई एंट्री- 

बिग बॉस के सेट पर फराह खान ने एंट्री मारी. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के बीच की गलतफहमियों को उजागर किया और उसे शॉर्टआउट करने की भी कोशिश की. उनके साथ चारुल और अमित त्यागी भी आए जिन्होंने कंटेस्टेंट से कुछ सवाल पूछे. 

थोड़ा करीब आए एजाज-

फराह खान की मदद से एजाज और पवित्रा पुनिया ने अपने बीच की गलतफहमियों को दूर किया. फराह ने दोनों को गले मिल कर पुराने गिले शिकवे दूर करने को कहा. घर के बाकी सदस्य भी दोनों को साथ देख चियर करते नजर आए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement