scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 में एंट्री लेने से हिचकिचा रहीं निया शर्मा, शो से पीछे हटीं!

शो की थीम को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस शो में कुछ इंटरेस्टिंग देखना को मिलेगा. साथ कंटेस्टेंट लग्जरी आइटम्स का भी मजा उठा पाएंगे. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से लोगों ने कई सारी एक्टिविटीज को मिस किया है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

बिग बॉस 14 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के अक्टूबर से शुरू होने की खबरें हैं. शो में कौन-कौन हिस्सा लेगा इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. इसमें एक नाम था एक्ट्रेस निया शर्मा का. हालांकि, अब खबरें हैं कि निया शर्मा अब बिग बॉस से पीछे हट गई हैं.  

निया शर्मा छोड़ रहीं बिग बॉस? 
पिंकविला की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस निया पहले दिन से अभी तक बिग बॉस में हिस्सा लेने को लेकर श्योर नहीं हैं. निया शर्मा शो के फॉर्मेट को लेकर थोड़ा हिचकिचा रही हैं, जिस तरह से शो में कन्ट्रोवर्सी क्रिएट की जाती हैं. निया इस तरह की इमेज बनाने को लेकर श्योर नहीं हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निया शर्मा शो में एंट्री लेती हैं या नहीं.
 
शो की थीम को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस बार शो में कुछ इंटरेस्टिंग देखना को मिलेगा. साथ कंटेस्टेंट लग्जरी आइटम्स का भी मजा उठा पाएंगे. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से लोगों ने कई सारी एक्टिविटीज को मिस किया है. जैसे शॉपिंग, बाहर खाना, फिल्में देखना. अब बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट को लग्जरी टास्क के जरिए रियलिटी शो में इन सभी चीजों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया जा चुका है. पहले शो सिंतबर में शुरू होने की खबरें थीं अब शो के अक्टूबर में शुरू होने की खबरें हैं. शो में पवित्रा पुनिया, आकांक्षा पुरी, निशांत मलखानी, एजाज खान, नैना सिंह, कुमार जानू, विवियन डिसेना के आने को लेकर खबरें हैं.

 

Advertisement
Advertisement