अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग अदाएं दिखाकर एक बार फिर टीवी टाउन की पॉपुलर डीवा निया शर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं. निया शर्मा ने इंस्टा पर किलर डांस मूव्ज करते हुए वीडियो शेयर किया है. अगर आपने निया का ये सेंसुअस डांस एक्ट नहीं देखा तो आप जरूर पछताएंगे.
निया शर्मा के किलर मूव्ज देख दिल दे बैठेंगे आप
निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जोकि 90s के हिट डांस नंबर सात समंदर पार का रीक्रिएटिड वर्जन है. 1992 में आई सनी देओल और दिव्या भारती की फिल्म विश्वात्मा का ये सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ था. किसे पता था इस गाने का एक सेंसेशनल वर्जन भी हो सकता है. जिसने सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है.
Kareena Kapoor की मेड कोरोना पॉजिटिव, मलाइका अरोड़ा-आलिया भट्ट की रिपोर्ट निगेटिव
वीडियो में निया व्हाइट क्रॉप टॉप और मैचिंग थाई हाई स्लिट ड्रेस में डांस रेन डांस कर रही हैं. निया शर्मा के बोल्ड लुक की तरह उनका डांस भी बोल्ड है. निया शर्मा के स्लट्री लुक्स फैंस को उनका दीवाना बना रहे हैं. 14 दिसंबर को रिलीज हुआ निया शर्मा का ये सॉन्ग सनसनी मचाए हुए हैं. निया के लुक्स और सेंसुअस डांस स्टेप्स से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
Katrina Kaif को Ex से मिले करोड़ों के वेडिंग गिफ्ट्स! सलमान-रणबीर ने क्या दिया?
सॉन्ग सात समंद पार में निया शर्मा के साथ यवर मिर्जा नजर आए हैं. इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ मुदस्सर खान ने किया है. निया शर्मा के इस म्यूजिक वीडियो पर फैंस ही नहीं सेलेब्स का भी शानदार रिस्पॉन्स आ रहा है. रूबीना दिलैक ने निया शर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए हॉट लिखा है.
निया शर्मा टीवी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार हैं. निया शर्मा को उनकी शानदार एक्टिंग के अलावा ग्लैमरस पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है. निया वेब शो, टीवी शो के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी एक्टिव हैं.