scorecardresearch
 

'छिछोरों से भरी थी सीरियल महाभारत की स्टार कास्ट', मुकेश खन्ना के बिगड़े बोले, रवि चोपड़ा पर कही ये बात

मुकेश ने कहा कि, "मैं अपने काम के साथ ज्यादा सहज हूं बजाय अफेयर के. मुझे आज भी याद है रवि चोपड़ा की कही बात… मैं इस पर हंसता हूं, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. महाभारत की पूरी टीम, माफ कीजिएगा, ‘छिछोरों’ से भरी थी.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना ने महाभारत को-एक्टर्स को बुलाया छिछोरा (Photo: Instagram @iammukeshkhanna)
मुकेश खन्ना ने महाभारत को-एक्टर्स को बुलाया छिछोरा (Photo: Instagram @iammukeshkhanna)

महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना ने शो के अपने को-स्टार्स के बारे में ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस आइकॉनिक माइथोलॉजिकल सीरियल को बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने बनाया था. 

अपने फायर बोल के लिए फेमस मुकेश खन्ना ने महाभारत के को-एक्टर्स को छिछोरा कह डाला है. मुकेश ने यहां तक कहा कि रवि चोपड़ा ने एक बार कहा था कि एक आदमी की असली कीमत ये है कि उसने कितने अफेयर किए हैं. 

महाभारत के को-स्टार्स को कह डाला 'छिछोरा'?

VTV गुजरात को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि, "मैं अपने काम के साथ ज्यादा सहज हूं बजाय अफेयर के. मुझे आज भी याद है रवि चोपड़ा की कही बात… मैं इस पर हंसता हूं, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. महाभारत की पूरी टीम, माफ कीजिएगा, ‘छिछोरों’ से भरी थी. अर्जुन, दुर्योधन, जो चाहो. मैं उनमें अलग था. रवि चोपड़ा कहते थे, ‘जिस आदमी के सबसे ज्यादा अफेयर हों, वही असली आदमी है’. लेकिन मेरे हिसाब से असली आदमी वो होता है जो अपने परिवार का ख्याल रखता है."

Advertisement

मुकेश ने कहा कि टीम ने धीरे-धीरे समझ लिया कि वो उनके विचारों से मेल नहीं खाएंगे. उन्होंने आगे बताया, "महाभारत में काम करने वाली एक गुजराती एक्ट्रेस से उनके को-स्टार्स के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, ‘मुकेश खन्ना में मेंढकों के बीच राजकुमार जैसा स्वभाव है."

आखिरी दिन सब रोए, क्यों दूर-दूर से थे मुकेश? 

जब मुकेश से शूटिंग के आखिरी दिन के बारे में बात की गई, जब सभी कलाकार भावुक होकर एक-दूसरे को गले लगाकर रोए थे, तो उन्होंने महाभारत के को-एक्टर नितीश भारद्वाज और फिरोज खान का मजाक उड़ाया और कहा कि वो सेट पर रोते थे. मुकेश बोले, "आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि मैं दूरी बनाए रख रहा हूं. वो एक-दूसरे के आंसू पोंछ रहे थे, लेकिन मैं इसे मनोरंजक समझ रहा था. मेरी शूटिंग थोड़ी पहले खत्म हो गई थी…" लेकिन उन्होंने माना कि सभी भावुक थे क्योंकि इस अनुभव ने उनके बीच एक रिश्ता बना दिया था.

मालूम हो कि, मुकेश खन्ना महाभारत के री-यूनियन एपिसोड में भी शामिल होने से मना कर चुके हैं, जो कपिल शर्मा के शो में था. उनका कपिल शर्मा और युधिष्ठिर का रोल निभाने वाले गजेंद्र चौहान से पुराना विवाद रहा है. उन्होंने कहा था कि, "भीष्म पितामह के बिना महाभारत कहां होती है? अर्जुन, कृष्ण, दुर्योधन सब चले गए.''

Advertisement

''युधिष्ठिर भी गया और कहीं उसने कहा, 'मुकेश जी को बुलाया ही नहीं गया, क्योंकि उन्हें कॉमेडी की समझ नहीं है, जो होनी चाहिए.’ मैंने कहा, ‘जब क्रिकेटर आते हैं, क्या उनसे पूछा जाता है कि कॉमेडी समझते हो या नहीं? उन्हें वीआईपी की तरह ट्रीट किया जाता है, जैसे वो किसी को अपनी प्रेजेंस से कोई फायदा दे रहे हों.’"

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement