scorecardresearch
 

Lock Upp: Mandana Karimi ने लिया Munawar Faruqui से पंगा, बोलीं- तेरे बाप की जेल नहीं है, कॉमेडियन का फूटा गुस्सा

Lock Upp: मंदाना करीमी, अजमा फल्लाह के साथ एक केज में हैं. अजमा यहां दोहरी चाल खेलते हुए मुनव्वर से कहती हैं कि मंदाना कह रही थीं कि यह मुनव्वर के बाप की जेल नहीं है.

Advertisement
X
मंदाना करीमी, मुनव्वर फारूकी
मंदाना करीमी, मुनव्वर फारूकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' मचा रहा धमाल
  • मंदाना-मुनव्वर के बीच छिड़ी जंग
  • एक्ट्रेस ने किया पेरेंट्स पर कॉमेंट

Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' (Lock Upp) किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो में आए कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं. साथ ही इनकी आपस में होने वाली लड़ाइयां सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. हाल ही में मंदाना करीमी और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बीच घमासान होता नजर आया. 

मंदाना-मुनव्वर की हुई नोकझोक
दरअसल, हुआ यूं कि मंदाना करीमी, अजमा फल्लाह के साथ एक केज में हैं. अजमा यहां दोहरी चाल खेलते हुए मुनव्वर से कहती हैं कि मंदाना कह रही थीं कि यह मुनव्वर के बाप की जेल नहीं है. मुनव्वर जब इसपर मंदाना से बात करने के लिए आते हैं, तो मंदाना उनसे कहती हैं कि यह एक साधारण स्टेटमेंट था और मैंने तुम्हें टारगेट करके नहीं बोला था. मुनव्वर सभी की ओर से मंदाना को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि औकात में रहियो, बाप पर मत जाना.

Lock Upp: Poonam Pandey ने किया टॉपलेस होने का प्रॉमिस, हुई वोटों की बरसात, Payal Rohatgi ने कही ये बात

इसपर शिवम शर्मा, मंदाना के सपोर्ट में खड़े होते हैं और मुनव्वर से कहते हैं कि वह गलत कह रहा है. मुनव्वर फिर मंदाना से कहते हैं कि मेरे मम्मी पापा के बारे में बात मत करियो. तुमने जेल का दरवाजा पीटा. मैं इस तरह कुछ नहीं करूंगा. मेरे लिए कुछ भी जरूरी नहीं है मेरे मम्मी पापा के आगे, यह शो भी नहीं. और यह बात मैं हर किसी को कहना चाहता हूं. मैं किसी के भी पेरेंट्स के बारे में खराब बात नहीं करता हूं, इसलिए कोई मेरे वालों के लिए भी न करे. 

Advertisement

Lock Upp में मिल रहे हैं दो दिल! Anjali Arora ने Munawar Faruqui से किया प्यार का इजहार

मुनव्वर अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं कि अगर मैं खड़ा हूं तो मैं अपने पेरेंट्स के बारे में एक साधारण स्टेटमेंट भी नहीं सुन सकता. मेरे बाप पर नहीं जाना. मैं यहां पर सबकी बहुत इज्जत करता हूं. अगर अजमा इस केज में नहीं होती तो मैं अभी सबकुछ तहस-नहस कर देता. इसके साथ ही मुनव्वर फारूकी ने मंदाना करीमी को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे नेचर को साधारण मत लेना. बाद में जब मुनव्वर फारूकी शांत हो जाते हैं, तो मंदाना उनसे एक बार फिर बात करने के लिए जाती हैं. मंदाना कहती हैं कि मैं पिछले 10 साल से इंडिया में हूं और मेरे दोस्त मुझे कई बार कहते हैं कि अरे, तुम्हारा बाप का माल है क्या. तुम इसे बर्बाद कर रही हो, उसे बर्बाद कर रही हो. तो जब तुमने मुझे पोक किया, तो इसपर मेरा इस तरह का साधारण एक्शन निकला. तुम्हारे बाप का जेल है क्या. मेरी ऐसी कोई धारणा नहीं थी कि मैं तुम्हारे पिता के बारे में कुछ कहूं. मैं जानती हूं कि तुम उन्हें लेकर काफी सेंसिटिव हो. 

 

Advertisement
Advertisement