scorecardresearch
 

बोल्ड सीन्स करने को लेकर Mahira Sharma का इनकार, बोलीं- काम ऐसा करो जो परिवार के साथ बैठकर देख सको

माहिरा शर्मा ने कहा, "मैंने टीवी पर काम किया है. फिल्म, रियलिटी शो और अब वेब सीरीज कर रही हूं. सच कहूं तो मैंने वह सबकुछ कर लिया है जो मेरी बकेट लिस्ट में शुमार था, बस बचा है तो साउथ इंडियन फिल्म करना, जिसके बारे में मैं प्लान कर रही हूं."

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माहिरा शर्मा को नहीं पसंद बोल्ड सीन्स करना
  • एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय

माहिरा शर्मा आज के समय की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 'बिग बॉस 13' के बाद से ही माहिरा शर्मा एक के बाद एक प्रोजेक्ट में बिजी चल रही हैं. फैन्स भी इनके काम को काफी पसंद करते हैं. माहिरा शर्मा तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रही हैं, उनके इस जज्बे को देखकर फैन्स इंप्रेस नजर आते हैं. इन प्रोजेक्ट्स के बाद माहिरा शर्मा का क्या प्लान है? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. 

माहिरा ने किया रिएक्ट
माहिरा शर्मा ने कहा, "मैंने टीवी पर काम किया है, फिल्म, रियलिटी शो और अब वेब सीरीज कर रही हूं. सच कहूं तो मैंने वह सबकुछ कर लिया है जो मेरी बकेट लिस्ट में शुमार था, बस बचा है तो साउथ इंडियन फिल्म करना, जिसके बारे में मैं प्लान कर रही हूं."

क्या वेब सीरीज में बोल्ड सीन करने को लेकर आप सहज महसूस करती हैं? इस सवाल पर माहिरा शर्मा ने कहा, "मैं बोल्ड सीन्स करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हूं. मुझे लगता है कि मैं जो काम कर रही हूं, वह मैं अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकूं. मैं खुद बोल्ड सीन्स करने को लेकर सहज महसूस नहीं करती हूं. मैं उन्हीं प्रोजेक्ट्स को करना चुनती हूं, जिनमें इस तरह के बोल्ड सीन्स न हों. मेरा किरदार अच्छा रहे."

Advertisement

'पेट कितना बाहर आया हुआ है' Paras Chhabra ने दोस्त Mahira Sharma को किया बॉडीशेम, बोले- इतनी मोटी हो गई

हाल ही में माहिरा शर्मा अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चर्चा में आई थीं. एक मीडिया कर्मी ने उनसे बढ़े हुए वजन को लेकर सवाल किया था, जिसपर माहिरा शर्मा काफी भड़क गई थीं. इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने पंजाबी में सवाल किया कि लोग सेलेब्स को किसी भी तरीके से जीने नहीं देते, कभी लोग कहते हैं कि ज्यादा पतले हो गए, कभी लोग कहते हैं कि ज्यादा मोटे हो गए. इनके साथ भी यही हो रहा है, मेरे साथ हैं माहिरा शर्मा. 

Rubina Dilaik का पत्ता साफ, एकता कपूर की नई Naagin होंगी बिग बॉस फेम Mahira Sharma?

रिपोर्टर माहिरा से आगे सवाल करने ही वाला था, लेकिन उससे पहले ही रिपोर्टर की बात पर माहिरा गुस्से से भड़क गईं. माहिरा ने गुस्से से कहा- मुझे यह क्वेश्चन पसंद नहीं आया. माहिरा आगे कहती हैं कि यह अच्छा सवाल नहीं है और यह कहते हुए माहिरा गुस्से से वॉक आउट कर लेती हैं. माहिरा शर्मा के इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement