scorecardresearch
 

KKK11: श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, अर्जुन बिजलानी बोले- कौन सा च्यवनप्राश खाती हो

वीडियो में श्वेता चलती दिख रही हैं. अर्जुन पूछते हैं आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है? इस पर श्वेता कहती हैं हार्ड वर्क. अर्जुन श्वेता को एब्स दिखाने के लिए भी बोलते हैं. श्वेता एब्स फ्लॉन्ट भी करती हैं. श्वेता और अर्जुन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

Advertisement
X
अर्जुन और श्वेता
अर्जुन और श्वेता

खतरों के खिलाड़ी 11 की टीम केपटाउन पहुंच गई है. सभी लोग वहां काफी एंजॉय कर रहे हैं. फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब श्वेता तिवारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अर्जुन बिजलानी ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन श्वेता से उनकी फिटनेस के पीछे के मंत्र के बारे में पूछ रहे हैं. 
 
श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स
वीडियो में श्वेता चलती दिख रही हैं. अर्जुन पूछते हैं आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है? इस पर श्वेता कहती हैं हार्ड वर्क. अर्जुन श्वेता को एब्स दिखाने के लिए भी बोलते हैं. श्वेता एब्स फ्लॉन्ट भी करती हैं. श्वेता और अर्जुन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला जैसे सितारे हैं.

मोहित और अदिति मलिक ने शेयर किया बेटे का नाम, जानें क्या है मतलब
 

मालूम हो कि पिछले दिनों श्वेता तिवारी की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी खूब चर्चा में रही थी. श्वेता ने काफी वजन कम किया था. उन्होंने अपनी डायट पर कंट्रोल किया और खूब वर्कआउट किया. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने कई बार अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था- वेट लॉस आसान नहीं है. ये बहुत मुश्किल है. आपको बहुत डेडीकेशन की जरूरत होती है. सेल्फ कंट्रोल चाहिए होता है. 
 
ICU बेड के करते रहे मिन्नतें, रेमडेसिविर के लिए भटके, फिर भी नहीं बचे तारक मेहता फेम एक्टर के पापा

इन दिनों श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. श्वेता और उनके पति अभिनव के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के प्रति भड़ास निकाल रहे और आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे. श्वेता ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिख रहा था अभिनव उनसे उनके बेटे रेयांश को छीनने की कोशिश कर रहे थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement