scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: अनुषा संग ब्रेकअप पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, शमिता शेट्टी से बोले- बैठकर बात की होती तो...

शमिता शेट्टी से बात करते हुए करण ने अनुषा संग अपने ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा की. करण ने कहा कि अगर वो और अनुषा बैठकर आराम से बात करते और सॉल्व करने की कोशिश करते तो शायद चीजें अलग होतीं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर
करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण कुंद्रा ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी
  • बताई ब्रेकअप की वजह
  • शमिता शेट्टी ने कही ये बात

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा का एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर संग ब्रेकअप खूब चर्चा में रह चुका है. दोनों के अचानक अलग होने से फैंस को भी झटका लगा था. हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग क्यों हो गए. अब बिग बॉस के बीते एपिसोड में करण कुंद्रा शमिता शेट्टी से अनुषा दांडेकर संग हुए ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए.

रिलेशनशिप के चलते करण ने खोए दोस्त
करण ने शमिता से बात करते हुए बताया कि वो बीते कुछ सालों में अपने रिलेशनशिप में बहुत ज्यादा बिजी हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने अपने कई दोस्त खो दिए. करण ने कहा कि अपने इश्यूज के ऊपर काम करने के लिए उनके बारे में पता होना बहुत जरूरी है. करण ने कहा कि वो बहुत ज्यादा केयरिंग हैं, लेकिन कई चीजों में उनकी अप्रोच सेल्फ सेंटर्ड है.  

Bigg Boss 15 Written Updates: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े शमिता-उमर, ईशान संग लड़ाई के बाद रोए राजीव 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

अनुषा संग ब्रेकअप पर करण ने कही ये बात
शमिता शेट्टी से बात करते हुए करण ने अनुषा संग अपने ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा की. करण ने कहा कि अगर वो और अनुषा बैठकर आराम से बात करते और सॉल्व करने की कोशिश करते तो शायद चीजें अलग होतीं. करण ने कहा- अगर हम बैठकर बात करते तो सब सॉल्व हो जाता. अगर मैंने बाकी की चीजों पर काम किया होता, बात की होती तो कुछ हो जाता. 

Advertisement

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को Ex गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर से किया कंपेयर, बोले- दोनों ईमानदार 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

करण की बात सुनने के बाद शमिता कहती हैं कि वो आशा करती हैं कि जो भी करण कह रहे हैं उसे अनुषा देख रही हों. शमिता की बात से सहमति जताते हुए करण भी कहते हैं- मैं भी आशा करता हूं वो यह देख लें. लेकिन उसको भड़काने वाले बहुत हैं. 

 

Advertisement
Advertisement