scorecardresearch
 

करण कुंद्रा की एक्स Anusha Dandekar ने शेयर की पूल वीडियो, बिकिनी में दिखा दिलकश अंदाज

वीडियो में अनुषा दांडेकर बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में जाती नजर आ रही हैं. अनुषा अपने अंदाज में पूल में उतरती हैं और डांस करने लगती हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में अमेरिकन ऑल गर्ल बैंड डेस्टिनीज चाइल्ड का गाना बूटिलिशियस चल रहा है. इस गाने पर अनुषा दांडेकर अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं. साथ ही पानी में मस्ती भी कर रही हैं. 

Advertisement
X
अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुषा ने शेयर किया पूल वीडियो
  • बिकिनी पहनकर किया डांस
  • करण कुंद्रा की एक्स हैं अनुषा

करण कुंद्रा को डेट कर चुकीं मॉडल अनुषा दांडेकर को अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. अनुषा अक्सर अपनी सेक्सी और बोल्ड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब अनुषा दांडेकर अपनी एक नई वीडियो के चलते चर्चा में आ गई हैं. इस वीडियो में अनुषा बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं. 

अनुषा ने शेयर की वीडियो 

वीडियो में अनुषा दांडेकर बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में जाती नजर आ रही हैं. अनुषा अपने अंदाज में पूल में उतरती हैं और डांस करने लगती हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में अमेरिकन ऑल गर्ल बैंड डेस्टिनीज चाइल्ड का गाना बूटिलिशियस चल रहा है. इस गाने पर अनुषा दांडेकर अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं. साथ ही पानी में मस्ती भी कर रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

करण कुंद्रा को किया था डेट

करण कुंद्रा के साथ रिश्ते पर बात करें तो अनुषा दांडेकर ने उन्हें पांच सालों तक डेट किया था. दोनों साथ में रियलिटी शो 'लव स्कूल' को होस्ट करते भी दिखे थे. 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अनुषा ने करण पर चीटिंग का इल्जाम लगाया था. हालांकि करण कुंद्रा ने इन इल्जामों को खारिज किया था.

Advertisement

घर जाते हुए Karan Kundrra की आंखों में दिखे आंसू, BB पर भड़के फैंस बोले- कम से कम इन्हें ही जिता देते

अनुषा दांडेकर, एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर की बहन हैं. शिबानी, फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं. अनुषा भी फरहान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. अनुषा ने करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद जेसन शाह को डेट करना शुरू किया था. अनुषा ने जेसन के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. वहीं करण कुंद्रा, बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement