scorecardresearch
 

अंतरंग दृश्य करने में करन कुंद्रा को लगे 15 टेक

'गुमराह' फेम टीवी एक्टर करन कुंद्रा और अभिनेत्री चेतना पांडे ने एमटीवी के सुपरनेचुरल शो 'फना-एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' के लिए एक अंतरंग दृश्य की शूटिंग की है. करन को शो के सेट पर पहली बार चेतना को किस करना था.

Advertisement
X
करन कुंद्रा
करन कुंद्रा

'गुमराह' फेम टीवी एक्टर करन कुंद्रा और अभिनेत्री चेतना पांडे ने एमटीवी के सुपरनेचुरल शो 'फना-एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' के लिए एक अंतरंग दृश्य की शूटिंग की है. करन को शो के सेट पर पहली बार चेतना को किस करना था.

सूत्र की मानें तो इस दृश्य को करते समय करन में काफी झिझक थी.
करन कुंद्रा के 'खूनी किस' का वीडियो वायरल

एक सूत्र ने कहा, 'अंतरंग दृश्य के दौरान करण इतने घबराए हुए थे कि दृश्य 15 से ज्यादा रीटेक में फिल्माया जा सका'.
न्यूड दिखाने पर मॉडल ने ठोंका 60 करोड़ का मुकदमा

एमटीवी के इस शो में में करन एक पिशाच की भूमिका निभा रहे हैं. यह शो पिशाचों और भेड़मानस की कहानी है.
अभय देओल करेंगे टीवी शो 'गुमराह' को होस्‍ट

Advertisement
Advertisement