आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास बिग बॉस के आठवें सीजन में हिस्सा लेंगे, वो भी चैरिटी के लिए. उन्होंने इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए सशर्त हामी भरी है. कुमार विश्वास ने शर्त रखी है कि वह तभी शो का हिस्सा बनेंगे जब बिग बॉस शहीद-विधवा कल्याण कोष को डोनेट करेगी. वह चाहते हैं कि कुल 21 करोड़ रुपये दान दिए जाए.
एंडीमॉल ने जानकारी दी है कि कुमार विश्वास कैमरे के सामने जिंदगी जीने में असहज थे. हालांकि चैरिटी के लिए वह ऐसा करने को तैयार हो गए. कंपनी के नाम चिट्ठी में कुमार विश्वास ने लिखा है, 'अनजान लोगों के साथ रहना और अपनी दिनचर्या में बदलाव, मैं ऐसा तभी करूंगा जब यह किसी चैरिटी से जुड़ा हो. काफी सोचने के बाद मैं ऐसा करने को तैयार हूं.'
आपको बता दें कि कुमार विश्वास को पहले भी इस शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया था. सूत्रों ने बताया कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.