scorecardresearch
 

टीवी एक्टर करण कुंद्रा का देसी अंदाज, सीने पर बनवाया टैटू' फकीरा'

वीड‍ियो में करण छाती पर टैटू बनवाते देखे जा सकते हैं. उनके चेहरे पर डर का नामो निशान नहीं है. इसके बाद वे अपनी छाती पर गुदवाया 'फकीरा' दिखाते हैं. उनके इस टैटू पर सेलेब्स और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा

टीवी एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों एक खास वजह से छाए हुए हैं. माना क‍ि वे जल्द ही बॉलीवुड मूवी 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में दो बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं लेक‍िन फिलहाल उनका नाम किसी और ही वजह से लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. करण ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए छाती पर 'फकीरा' नाम गुदवाया है. उन्होंने इस कारनामे को करते हुए वीड‍ियो भी शेयर किया है.

वीड‍ियो में करण छाती पर टैटू बनवाते देखे जा सकते हैं. उनके चेहरे पर डर का नामो निशान नहीं है. इसके बाद वे अपनी छाती पर गुदवाया 'फकीरा' दिखाते हैं. उन्होंने हिंदी में इस शब्द का टैटू बनवाया है जो देखने में शानदार है. उनके इस टैटू पर सेलेब्स और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

sikheya nai kade vechna fareb.. taahin taa kundra haje vi fakiraa!..

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में ये है करण का रोल  

गौरतलब है क‍ि करण जल्द ही भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा के साथ फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आएंगे. फिल्म में उन्होंने डीजे तेजा गुज्जर का रोल निभाया है. उन्होंने हाल ही में फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया था जिसमें वे लाजवाब लग रहे हैं. 

Advertisement

पिछले दिनों गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर करण चर्चा में आए थे. लॉकडाउन के समय दोनों अपने-अपने घरों में थे. वहीं करण ने सोशल मीड‍िया से भी दूरी बना ली थी. लंबे समय तक दोनों की कोई पोस्ट साथ ना देखकर फैंस कयास लगा रहे थे क‍ि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि बाद में दोनों ने ब्रेकअप की खबरों को खार‍िज करते हुए इसे गलत बताया. 

 

Advertisement
Advertisement