scorecardresearch
 

इंडियन आइडल फेम Ashish Kulkarni का गाना Chehra हुआ हिट, लोगों को पसंद आई इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप

आशीष ने खुद इस गाने को कंपोज भी किया है, जिसे दोनों देशों में खूब  सुना और सराहा जा रहा है. आशीष का गाना 'चेहरा' उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आशीष कुलकर्णी से रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
राजीव पिल्लई, नीति शाह
राजीव पिल्लई, नीति शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आशीष कुलकर्णी का गाना चेहरा हुआ हिट
  • इंडियन आइडल 12 से मिला फेम

भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक व कला के क्षेत्र में परस्पर संबंध शुरू से रहा है. ऐसे में इंडो नेपाल की साझी संस्कृति को समर्पित इंडो नेपाल फ्रेंडशिप गाना 'चेहरा' दोनों देशों में खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को रियलिटी सिंगिंग टीवी शो ‘इंडियन आइडल 2021 के रनर अप रहे आशीष कुलकर्णी ने गाया है. 

लोगों को पसंद आया सिंगर का गाना
आशीष ने खुद इस गाने को कंपोज भी किया है, जिसे दोनों देशों में खूब  सुना और सराहा जा रहा है. आशीष का गाना 'चेहरा' उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आशीष कुलकर्णी से रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें भारत और नेपाल के संबंध बेहद प्राचीन और दोनों की सांस्कृतिक विरासत के सामंजस्य को दिखाया गया है. 

ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में Shanaya Kapoor का ग्लैमरस लुक, दोस्त Suhana Khan बोलीं- Wow

ऐसे में दोनों की सांस्कृतिक समानताओं और साझेदारी को और आगे बढ़ाते हुए इस गाने का निर्माण किया गया है, जिसकी झलक गाने में साफ दिखाई पड़ती है. इस गाने को लेकर ‘इंडियन आइडल’ फेम आशीष कुलकर्णी ने कहा कि 'एक शो के सिलसिले‌ में हाल ही मेरा नेपाल जाना हुआ था. मैंने वहां जाकर देखा कि नेपाल किस कदर खूबसूरत देश है. नेपाल की इसी खूबसूरती से प्रेरणा लेकर मैंने इस गाने को कंपोज करने की कोशिश की है.'

Advertisement

TKSS: Kapil Sharma से क्यों बोलीं Farah Khan, 'मेरा करियर तो डूबेगा Shakira को क्यों डूबा रहे हो'

आगे वो कहते हैं, 'गाने के निर्माता राजेश चौधरी ने मुझे इस गाने को गाने और कंपोज करने का मौका ही नहीं दिया, बल्कि साथ ही मुझे इसे गाने-कंपोज करने की पूरी आजादी भी दी. उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दर्शाया है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' बता दें कि गाना ‘चेहरा’ को अराफत मेहमूद ने लिखा है. निर्देशक दशरथ सुनार हैं. गाने में अभिनेता राजीव पिल्लई, प्रिंस बिश्वकर्मा, नेपाली अभिनेत्री नीति शाह और रोश्मि बानिक नजर आई हैं.

 

Advertisement
Advertisement