scorecardresearch
 

BB15: जब बिना अंडरवियर के सेट पर पहुंच गए थे नन्हे बॉबी देओल, Dharmendra ने सुनाया किस्सा

धर्मेंद्र ने फिल्म का नाम तो नहीं बताया, पर बॉबी ने अपने पिता की फिल्म धरम वीर में यंग धर्मेंद्र का रोल प्ले किया था. यह फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र ने बताया कि वे बॉबी को शोले के सीक्वल में देखना चाहते हैं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब‍िग बॉस के सेट पर धर्मेंद्र ने सुनाया किस्सा
  • बॉबी ने निभाया था यंग धर्मेंद्र का किरदार
  • ब‍िना अंडरव‍ियर के सेट पर आ गए थे

धर्मेंद्र ने हाल ही में ब‍िग बॉस 15 के मंच पर श‍िरकत की. शो में उन्होंने अपनी सुपरह‍िट मूवी शोले के आइकॉन‍िक सीन रीक्रिएट किए, साथ ही कई मजेदार किस्से भी साझा किए. अपनी फिल्म से जुड़े एक ऐसे ही वाकये का जिक्र करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि एक फिल्म में उनके छोटे बेटे बॉबी देओल, छोटे धर्मेंद्र बने थे. एक्ट‍िंग तो ठीक है, पर बॉबी सेट पर ब‍िना अंडरव‍ियर के ही पहुंच गए थे. 

दरअसल, ब‍िग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया जिसमें प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज को टास्क के लिए स्पेशल ड्रेस पहननी थी. जब प्रतीक वो ड्रेस पहनकर आता है तब भारती सिंह उनका मजाक उड़ाती हैं. प्रतीक की ड्रेस को देख धर्मेंद्र को बेटे बॉबी का किस्सा याद आ जाता है. वे कहते हैं- 'मुझे एक किस्सा याद आ गया, मेरे बचपन के रोल के लिए चाह‍िए था एक लड़का तो मैंने बॉबी को कैसे भी कर के मना लिया. छोटा था, उसको भी ऐसे ही ड्रेस पहनाए, पट्ठा बगैर चड्डी के आ गया. तो वो ड्रेस ऐसे कर कर के शॉट हुआ मगर ये भी कमाल लग रहे हैं, बच्चे हैं मेरे.'

Milind Soman ने पत्नी Ankita संग लगाई 110 Km की दौड़, यूनिक अंदाज में की पार्टी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

धर्मेंद्र ने फिल्म का नाम तो नहीं बताया, पर बॉबी ने अपने पिता की फिल्म धरम वीर में यंग धर्मेंद्र का रोल प्ले किया था. यह फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र ने बताया कि वे बॉबी को शोले के सीक्वल में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास शोले के सीक्वल के लिए आइड‍िया भी है, जिसे रोश्म‍िला भट्टाचार्य ने अपनी किताब मैट‍िनी मेन में लिखा है. 

Advertisement

खुशियों की सौगात लाता है हर नया साल,1990 में क्या हुआ कमाल? वायरल हुआ 32 साल पहले का Video

धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में सक्र‍िय हैं. उनकी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. कुछ समय पहले दिल्ली में धर्मेंद्र को शूट‍िंग सेट पर स्पॉट किया गया था. इसके अलावा धर्मेंद्र के पास अपने 2 भी है. 

 

Advertisement
Advertisement