scorecardresearch
 

ट्रोल्स पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्य- मेरा बस चले तो इनका मुंह तोड़ दूं

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियोज अपलोड कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. उनके वीडियोज पर एक ओर जहां फैंस की वाहवाही मिल रही है, तो वहीं ट्रोल्स भी उनके पीछे पड़ गए हैं. ऐसे में देवोलीना आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत कर इन ट्रोल्स के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्य
देवोलीना भट्टाचार्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना भट्टाचार्य का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा
  • कहा, सामने होते तो तोड़ देती मुंह
  • एक्सक्लूसिव बातचीत कर जताया गुस्सा

देवोलीना भट्टाचार्य इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वे आए दिन अपने डांसिंग वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. बता दें, देवोलीना एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ ट्रेंड डांसर भी हैं. 

 आजतक से खास बातचीत के दौरान देवोलीना ने बताया, 'मैं हमेशा से मल्टी टैलेंटेड रही हूं. मुझे चीजों को एक्सप्लोर कर उसे सीखने में मजा आता है. इसलिए जब एक्टिंग से ब्रेक लिया, तो अब डांस की तरफ मेरा रुझान बढ़ा है. मैंने बचपन में क्लासिकल डांसिंग की ट्रेनिंग ली है. मैं अब उसी टैलेंट को फैंस के सामने प्रेजेंट कर रही हूं. वैसे भी एक्टिंग में कई बार हमें खुद को एक्सप्रेस करने का मौका नहीं मिल पाता है. डांस एक ऐसा मीडियम है, आप अपने अंदर जो भी इमोशन से गुजर रहे हैं, वो डांस के जरिये आप लोगों को दिखा सकते हैं. घर पर ही बैठी हूं और कोई काम नहीं है, तो इसलिए डांसिंग पर फोकस कर रही हूं.'

प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, ऑरेंज आउटफिट में आईं नजर
 

Advertisement

मैं इन्हें इग्नोर नहीं करने वाली, जवाब देती रहूंगी

अपने कई वीडियो और पोस्ट को लेकर देवोलीना पिछले कुछ समय से ट्रोल होती रही हैं. देवोलीना ने कईयों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. ऐसे में वे सोशल मीडिया पर बढ़ते टॉक्सिक के बारे में देवोलीना कहती हैं, 'सोशल मीडिया पर इतनी नेगेटिविटी देखकर मुझे बहुत बुरा लगता है. मैं डांसिंग के जरिये भी यही कोशिश कर रही हूं कि फैंस भले ही तीस सेकेंड के लिए ही सही, लेकिन एंटरटेन हो जाएं. रही बात ट्रोल्स की, तो मुझे उनसे बड़ा हिपोक्रिटस नहीं नजर आता. ये वैसे लोग हैं, जो अपनी निजी जिंदगी में फ्रस्ट्रेटेड हैं. कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें गंदी बात या गलत हरकतें खुलेआम करने में हिचक होती है, ऐसे में ये लोग फेक आईडी का चोला पहनकर अपने अंदर की भड़ास निकाल लेते हैं. ये लोग भूल जाते हैं कि सेलेब्रिटी भी तो इंसान होते हैं, अगर आप उनके मां-बाप को लेकर गंदी बात करेंगे, तो जाहिर है कि एक्टर रिएक्ट करेगा ही. निजी जिंदगी में कोई भी पर्सनल अटैक लेना क्यों पसंद करेगा. कुछ चीजें हैं, जिसे हम एक्टर्स अक्सर इग्नोर कर जाते हैं लेकिन फैमिली की बात आए, तो जाहिर है गुस्सा फुटेगा. कोई और करे या न करे, मैं तो नहीं रुकने वाली. अगर ये लोग मेरे सामने आ जाएं, तो उसका मुंह तोड़ दूंगी. पहले तो आप हमारी जगह पर आकर तो दिखाएं, कुछ बनकर तो दिखाए. पता है बुरा क्या लगता है, जब लड़कियां ही आपको कमेंट कर गंदा बोलती हैं.' 

Advertisement

Cannes 2021: दीपा बुल्लर खोसला ने आउटफिट में लगाए ब्रेस्ट पंप, बताई वजह

जब इस ट्रोल्स ने पार कर दी थीं सारी हदें

'पिछले साल की ही बात है बिग बॉस के कथित कपल के फैंस ने तो बेशर्मी की हर हदें पार कर दी थी. ये इस लेवल तक गिर जाएंगे, मुझे नहीं पता थी ये बात. किसी ने तो मेरी मां को लेकर एक घटिया ऑडियो रिकॉर्ड किया था. ट्रोल्स इतना गिर सकते हैं, ये कभी नहीं सोचा था. गुस्से के साथ-साथ मैं बहुत दुखी हुई थी. अगर वो इंसान की मां भी उसकी बातों को सुन लें, तो शर्मा जाएंगी.' 

 

Advertisement
Advertisement