scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी ने तेजस्वी को कैप्टेंसी की रेस से किया बाहर, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- तुम इनसिक्योर हो

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क में शमिता शेट्टी तेजस्वी को कैप्टन बनने की रेस से बाहर कर देती हैं. तेजस्वी को इस बात से काफी गुस्सा आ जाता है और वो शमिता से इस बारे में पूछती हैं. तेजस्वी शमिता से कहती हैं कि जब उन्हें उनसे डर ही नहीं लगता है तो फिर उन्होंने क्यों उनका नाम लिया. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश
शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता ने तेजस्वी को कैप्टेंसी रेस से किया बाहर
  • शमिता पर भड़कीं तेजस्वी
  • दुश्मनी में बदल रही शमिता-तेजस्वी की दोस्ती

शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश शो की शुरुआत में एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हुए नजर आ रही थीं. लेकिन अब दोनों के बीच कॉम्पिटिशन की दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगी. 

तेजस्वी और शमिता की हुई लड़ाई

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क में शमिता शेट्टी तेजस्वी को कैप्टन बनने की रेस से बाहर कर देती हैं. तेजस्वी को इस बात से काफी गुस्सा आ जाता है और वो शमिता से इस बारे में पूछती हैं. तेजस्वी शमिता से कहती हैं कि जब उन्हें उनसे डर ही नहीं लगता है तो फिर उन्होंने क्यों उनका नाम लिया. 


कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं बेटी ईशा देओल, ये थी वजह 

तेजस्वी शमिता से कहती हैं- आप चाहती थीं कि आप मुझे पहले राउंड में ही बाहर कर दें. आप चार लोगों के साथ मिलकर खेलती हो. इससे आपकी इनसिक्योरिटी दिखाई देती है. तेजस्वी की इस बात पर शमिता कहती हैं- मेरे साथ यह शब्द इस्तेमाल मत करो. मैं बनना चाहती थी कैप्टन और वो मेरा गेम है. 

Advertisement

तेजस्वी को पसंद नहीं करती हैं शमिता

वीकेंड का वार एपिसोड में जब से करण कुंद्रा ने शमिता के बजाए तेजस्वी को ज्यादा अहमियत दी है, तब से शमिता तेजस्वी को पसंद नहीं कर रही हैं. शमिता इस बारे में कई बार बात करते हुए भी दिखाई दे चुकी हैं. वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में भी धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement