scorecardresearch
 

BB 15: Devoleena ने Pratik से किया अपनी फीलिंग्स का इजहार, Bichukale को क्यों लगी मिर्ची?

कुछ वक्त पहले ही रश्मि देसाई ने उमर को लेकर अपनी फीलिंग्स का जिक्र किया था. लगता है कि देवोलीना भी रश्मि के रास्ते पर निकल पड़ी हैं. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये प्रतीक से अपने दिल की बात कह डाली. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है.

Advertisement
X
अभिजीत बिचुकले, देवोलीना भट्टाचार्या, प्रतीक सहजपाल
अभिजीत बिचुकले, देवोलीना भट्टाचार्या, प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना ने प्रतीक से कही दिल की बात
  • क्या प्रतीक के प्यार में हैं देवोलीना?
  • बिचुकले को क्यों लगी मिर्ची?

बिग बॉस 15: अपने अंतिम पड़ाव के बेहद करीब आ चुका है. ऐसे में घर में कई जोड़ियां बनती-बिगड़ती नजर आ रही हैं. करण कुंद्रा-तेजस्वी, रश्मि-उमर के बाद अब घर में देवोलीना भट्टाचार्य और प्रतीक सहजपाल की जोड़ी बनती दिखाई दे रही है. देवोलीना के दिल में प्रतीक के लिये कुछ-कुछ होने लगा है. जैसे ही देवो को ये एहसास हुआ कि वो प्रतीक को पसंद करने लगी हैं, उन्होंने उससे अपनी फीलिंग्स का इजहार कर डाला. हांलाकि, देवो के इजहार-ए-इश्क से किसी बहुत तेज मिर्ची लगी है. सोचो-सोचो कौन है वो?

देवोलीना को हुआ प्रतीक से प्यार 
कुछ वक्त पहले ही रश्मि देसाई ने उमर को लेकर अपनी फीलिंग्स का जिक्र किया था. लगता है कि देवोलीना भी रश्मि के रास्ते पर निकल पड़ी हैं. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये प्रतीक से अपने दिल की बात कह डाली. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें देवोलीना प्रतीक से अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिखाई दे रही हैं. 

Umrah के लिए रवाना हुईं Sana Khan, फोटो शेयर कर बताया क्यों है यह सफर खास?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देलोलीना प्रतीक से कहती हैं कि मुझे नहीं पता आप इसे कैसे लोगे, लेकिन हां मैं आपकी ओर आकर्षिकत हो रही हूं. देवोलीना की बात सुन कर प्रतीक भी ब्लश करते नजर आये. अब ये देवोलीना का प्यार है या फिर नॉमीनेशन से बचने का स्टंट वो ही जानें. क्योंकि अपने सीजन में देवोलीना बताते देखी गई थीं कि घर के बाहर उनका बॉयफ्रेंड है. सवाल ये है कि अगर घर के बाहर देवोलीना किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो फिर प्रतीक के लिये फीलिंग्स क्या हैं? खैर, दोनों के प्यार का अंजाम क्या होता है. ये आने वाले दिनों में पता चल ही जायेगा. 

Advertisement

Anushka Sharma ने मीडिया को कहा थैंक्यू, बेटी की तस्वीरें शेयर न करने पर लिखा- उसे खुलकर जीने दें

अभिजीत बिचुकले को लगी मिर्ची
प्रोमो में राखी सावंत और उमर रियाज अभिजीत बिचुकले की मौज लेते दिखे. राखी कहती हैं कि 'आपको पसंद हैं न वो, पता चलता है दादा. आपके हर शब्द में वो है. लेकिन देवो प्रतीक के अंदर घुस रही है.' वहीं उमर कहते हैं कि 'जो आपने प्लान बनाया था कि देवो के साथ रहोगे. वाकई अकेले पड़ गये हो आप.' देवो और प्रतीक को साथ देख कर बिचुकले को मिर्जी तो लगी है, लेकिन बेचारा कर भी क्या सकता है. 

टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना की मदद के बदले उनसे KISS मांगी थी. इसमें गलती दोनों की ही थी, लेकिन देवो के मुद्दा उठाने पर सभी घरवाले बिचुकले के खिलाफ खड़े दिखाई दिये. 

Advertisement
Advertisement