scorecardresearch
 

Anupamaa Written Update 20 December: Anuj से पहली बार नाराज हुईं Anupama, Vanraj को जलता देख Kavya की बढ़ी टेंशन

अनुपमा टीवी सीरियल में इन दिनों हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा की जिन्दगी में बड़े दिनों बाद खुशियां लौटी थी, लेकिन मालविका की एंट्री के चलते लग रहा है कि कहीं फिर दुख के बादल अनुपमा पर न बरस जाए. इसी बीच सच छुपाने को लेकर अनुपमा अनुज से काफी नाराज हो जाती हैं.

Advertisement
X
Anupamaa written update 20 December: अनुज से पहली बार नाराज हुईं अनुपमा, माफी मांगते हुए रोएंगे अनुज
Anupamaa written update 20 December: अनुज से पहली बार नाराज हुईं अनुपमा, माफी मांगते हुए रोएंगे अनुज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुज से नाराज अनुपमा
  • काव्या की टेंशन और बढ़ी
  • मालविका की एंट्री से सभी दंग

आज के एपिसोड में दिखाया जायेगा कि मालविका के बारे में ना बताने के कारण अनुपमा अनुज से नाराज हो जाती हैं. इसीलिए नहीं कि उन्होंने अपनी बहन के बारे में बताया नहीं, बल्कि इसीलिए कि अनुज ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अनुपमा को बताना जरूरी नहीं समझा. अनुज अपनी सफाई देते हैं, लेकिन अनुपमा कह देती हैं, इंसान हूं बुरा तो लगता ही हैं. देविका से अनुपमा कहती हैं कि दोस्ती में प्यार और दर्द दोनों बराबर बांटे जाते हैं.

जीके ने मांगी माफी

अनुज अनुपमा से बात करते हैं, लेकिन मालविका उन्हें अपने साथ ले जाती हैं. वहीं जीके मलाविका के बारे में न बताने को लेकर घरवालों से माफी मांगते हैं, लेकिन पारुतोष और हसमुख सोचते हैं कि कुछ तो गड़बड़ हैं. दूसरी ओर अनुज मालविका को खाना खिलाते हैं. साथ ही वह अनुपमा के खाने की भी तारीफ करते हैं. अनुपमा को परेशान देख वनराज पूछते हैं तुम इतना डर क्यों रही हो. अनुपमा कहती हैं वो बस दुखी हैं कि अनुज ने कभी कुछ बताया नहीं. वहीं दोनों को बात करता देख फिर काव्या जलने लगती हैं.

83 में Ranveer Singh के काम से इम्प्रेस हुए Kabir Khan, शुरु हुई दूसरी फिल्म की प्लानिंग! 

83 के लिये Arjun Kapoor थे पहली पसंद, डायरेक्टर Kabir Khan ने बताया सच

Advertisement

पाखी ने की मालविका की जांच पड़ताल

पाखी सोशल मीडिया पर मालविका के बारे में पढ़ती है और बताती है कि मालविका जगह जगह घूमती रहती हैं.  परुतोष और लीला अनुपमा के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि वह अब कहाँ जाएगी क्योंकि मालविका शायद अनुपमा का अनुज के घर में रहना पसंद ना आए.

अनुपमा को छोड़ घर गए अनुज

मालविका अनुज को जल्दी जल्दी घर ले जाती हैं. अनुपमा अनुज को कह देती हैं कि समर उन्हें छोड़ देगा आप चले जाइये. काव्या का भड़काना फिर शुरु हो जाता है अनुपमा भी उन्हें अपनी जिन्दगी सम्भालने का टोंट मार देती हैं. सभी अनुज के इस राज को लेकर परेशान होने लगते हैं. आने वाले एपिसोड में घर पहुंचने के बाद अनुज अनुपमा के घर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि वह घर क्यों नहीं आईं. वहीं मालविका सोचने लगेंगी अनुज कहा चले गए.

 

Advertisement
Advertisement