scorecardresearch
 

53 साल की उम्र में विभूति भइया बने नर्स, 51वीं बार बने लड़की

पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के करेक्टर विभूति मिश्रा जल्द ही फैंस को नए अवतार में दिखाई देंगे. अब वह शो में एक खूबसूरत नर्स के गेटअप में दिखेंगे. उनका यह अलग अंदाज फैंस को हैरान करने वाला है.

Advertisement
X
नर्स के रोल में आसि‍फ शेख
नर्स के रोल में आसि‍फ शेख

पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के करेक्टर विभूति मिश्रा जल्द ही फैंस को नए अवतार में दिखेंगे. अब वह शो में एक खूबसूरत नर्स के गेटअप में दिखाई देंगे. उनका यह अलग अंदाज फैंस को हैरान करने वाला है.

जाहिर ही बात है कि विभूति के गेटअप के पीछे शो में आने वाला नया ट्रैक है. जिसकी वजह सभी के चहेते विभूति भैय्या को लड़की का गेटअप लेना पड़ रहा है. वैसे यह पहली बार नहीं है कि उन्हें अलग लुक में दिखाया गया है. इससे पहले भी वह अलग-अलग गेटअप में दिख चुके हैं.

'भाबी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी के हनीमून की खास तस्वीरें...

बता दें. वह अब तक 50 बार लड़की का गेटअप ले चुके हैं. ये 51वां मौका है जब वह लड़की के रूप में नजर आएंगे. अपने इस गेटअप के बारे में उन्होंने कहा, ‘आने वाले एपिसोड में दर्शक मुझे एक नर्स के रोल में देखेंगे. इस लुक को लेने में मुझे ढाई घंटे लगे.

वह कहते हैं, मैं 50 बार लड़कियों का गेटअप ले चुका हूं. हर बार यही महसूस करता हूं कि लड़की के रूप में आना आसान नहीं है. इसमें काफी मेहनत लगती है. इसलिए मैं लड़कियों की बहुत इज्जत करता हूं’

Advertisement

मुश्किल में पुरानी अंगूरी भाभी, प्रोड्यूसर ने ठोका मानहानि का मुकदमा

 बता दें,  इस कॉमेडी शो में अंगूर भाभी के बाद विभूती का करेक्टर दर्शकों के बीच काफी फेमस है. टीआरपी चार्ट में यह शो हमेशा टॉप-10 में बना रहता है.

Advertisement
Advertisement