scorecardresearch
 

दूसरे हनीमून से पहले शाहरुख ने सिखाया विराट को रोमांस, अनुष्का ने किया Kiss

मुंबई के लोअर परेल स्थ‍ित होटल St Regis में आयोजित एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के रिसेप्‍शन हुआ.

Advertisement
X
विराट अनुष्का
विराट अनुष्का

मुंबई के लोअर परेल स्थ‍ित होटल St Regis में आयोजित एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के रिसेप्‍शन हुआ. साउथ अफ्रीका में दूसरे हनीमून से पहले शाहरुख खान, विराट कोहली को रोमांस टिप्स देते नजर आए.

Hahaha! 😂❤ This is so Cute! ❤😍

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

किस तरह टिप्स दे रहे थे शाहरुख

दरअसल, स्‍टेज पर अनुष्‍का, विराट के साथ शाहरुख भी मौजूद थे. तभी विराट को आगेकर शाहरुख ने अपने हिट डायलॉग को बोलना शुरू किया, विराट सिर्फ लिपसिंग कर रहे थे. सामने खड़ी अनुष्‍का यह सब देख हंस पडीं. तभी शाहरुख ने अपने शरारती अंदाज में 'जब तक है जान' की जगह जैसे ही 'जब तक है खान...' कहा, अनुष्का-विराट के साथ वहां मौजूद सभी गेस्‍ट हंस पड़े.

Advertisement

विरुष्का की पार्टी में नजर नहीं आए ये मेहमान, बिना पत्नी के पहुंचे ये क्रि‍केटर्स

बता दें शाहरुख खान के साथ रब ने बना दी जोड़ी फिल्‍म से अनुष्‍का ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इन दोनों के बीच दोस्‍ती कई बार देखी गई है. हाल ही में रिलीज हुई हैरी मेट सेजल बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

Virushka dance with Srk! ❤😇

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के साथ जमकर ठुमके लगाए. मैदान के अंदर और बाहर अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर कप्तान विराट कोहली भी डांस में पीछे नहीं रहे. उन्होंने शाहरुख के साथ पॉपुलर गाने छईयां-छईयां पर डांस किया. किंग खान ने इस भव्य समारोह में मस्ती के मूड में दिखे और विरुष्का के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचा दी.

विरुष्का की पार्टी में बेटे के साथ पहुंची नीता अंबानी, रणबीर भी दिखे

शाहरुख के अलावा पंजाबी मुंडे युवराज सिंह और हरभजन ने भी फ्लोर पर जमकर डांस किया. पंजाबी गाने पर टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी विराट के साथ डांस करते दिखे. विरुष्का के रिसेप्शन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की.इस रिसेप्शन के बाद विराट साउथ अफ्रीका के टूर पर चले जाएंगे. उनके साथ अनुष्का शर्मा भी होंगी.

Advertisement
Advertisement