scorecardresearch
 

अपनी शादी पर शक्ति की सौम्या ने यूं लगाए ठुमके, देखें Video

शक्ती सीरियल फेम रुबीना दिलैक अपनी शादी पर यूं थि‍रकीं, देखें Video.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

टीवी सीरि‍यल शक्ती की सौम्या यानि रुबीना दिलैक ने 21 जून को शिमला में बॉयफ्रेंड अभनिव दुबे संग सात फेरे लिए. हालांकि इस शादी समारोह को काफी प्राइवेट और मीडिया से दूर रखा गया बावजूद इसके इस जोड़ी की वेडिंग फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Photos: अपनी शादी में जमकर नाची TV पर किन्नर का रोल करने वाली सौम्या

रुबीना और अभि‍नव मॉर्डन दूल्हा-दूल्हन के लुक में नजर आए. रुबीना का शादी के मंडप में एंट्री करते वक्त डांस का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रुबीना घूंघट ओढ़े ठुमके ढोल पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. रुबीना की ये एंट्री इतनी शानदार दिखी कि हर कोई इसे अपने कैमरे में कैद करने लगा.

Cutest and Beautiful moment of @rubinadilaik @ashukla09 wedding💃💕💓 #rubiabhikishaadi #rubinavkishaadi #rubinadilaik

Advertisement

A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on

beautiful bride @rubinadilaik 😍😍😍😍 Most beautiful bride ever 😘 #rubiabhikishaadi #rubinavkishaadi #rubinadilaik

A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on

Beautiful moment of @rubinadilaik @ashukla09 wedding💃💕💓 #rubiabhikishaadi #rubinavkishaadi #rubinadilaik

A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on

 रुबीना आंखे झुकाए और एक हाथ से अपनी चूनर का पल्लू पकड़े हुए थि‍रकती हुईं नजर आईं. इस खास दिन के लिए रुबीना ने सफेद रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कलीरे और लाल रंग का चूड़ा पहन. नगों से जड़े हुए ज्वैलरी सेट ने रुबीना के पूरे वेडिंग आउटफिट को कंपलीट कर दिया.

बता दें रुबीना और अभि‍नव की शादी हिमाचल प्रदेश में रुबीना के होमटाउन शिमला में पंजाबी और हिमाचली रीति रिवाज से हुई है. रबीना के एंट्री वीडियो के अलावा उनका जयमाला का वीडियो भी फैन क्लब्स पर शेयर किया गया है. शिमला में शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल लुधियाना जाएंगे. वहां अभिनव का होमटाउन है. इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

Advertisement
Advertisement