scorecardresearch
 

लव बाइट छिपाने के लिए वरुण धवन ने की चोरी!

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने अपनी लव बाइट छिपाने के लिए दोस्त के कंसीलर का इस्तेमाल किया था. धवन ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए दिल्ली की कई सीक्रेट ट्रिप मारी.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने अपनी 'लव बाइट' छिपाने के लिए दोस्त के कंसीलर का इस्तेमाल किया था. धवन ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए दिल्ली के कई सीक्रेट चक्कर लगाए.

इस फिल्म में धवन 'मिडिल क्लास डेल्ही ब्वॉय' के किरदार में नजर आएंगे. धवन ने दिल्ली की अपनी एक सीक्रेट ट्रिप का जिक्र करते हुए कहा, 'खान मार्केट मेरा फेवरेट प्लेस है. मैंने वहां शूटिंग की और इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चला. 'गोरिला फिल्म-टेकनीक' ट्रिक के जरिए हम ऐसा करने में सफल रहे. एरिया में हिडेन कैमरा लगे थे, मैं जल्दी से शॉट देकर वहां से निकल गया और इतनी देर में कोई मुझे पहचान भी नहीं पाया.'

हमारे सहयोगी अखबार 'मेल टुडे' को वरुण धवन ने अपना एक और सीक्रेट बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे ये एक्सेप्ट करने में कोई दिक्कत नहीं कि मैं फेसवाश का इस्तेमाल करता हूं. एक बार मुझे अपनी लव बाइट छिपानी थी और इसके लिए मैंने अपनी दोस्त का कंसीलर चुराया था.'

Advertisement
Advertisement