scorecardresearch
 

ट्यूबलाइट के नए गाने नाच मेरी जान में दिखा सलमान-सोहेल का BHAIHOOD

'रेडियो सॉन्ग' के बाद 'ट्यूबलाइट' का दूसरा गाना 'नाच मेरी जान' रिलीज हो गया है. गाने में सलमान और सोहेल ने जम कर डांस किया है.

Advertisement
X
नाच मेरी जान गाने में सलमान खान और सोहेल खान
नाच मेरी जान गाने में सलमान खान और सोहेल खान

'रेडियो सॉन्ग' के बाद 'ट्यूबलाइट' का दूसरा गाना 'नाच मेरी जान' रिलीज हो गया है. यह गाना सलमान खान और सोहेल खान पर फिल्माया गया है. गाने को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है और म्यूजिक प्रीतम का है. गाने को कमाल खान, नक्ष अजीज, देव नेगी और तुषार जोशी ने गाया है.

गाने में सलमान और सोहेल ने जम कर डांस किया है. डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट कर इस गाने का लिंक शेयर किया और लिखा नए गाने में बिश्त ब्रदर्स अपना भाईहुड लेकर आ रहे हैं.

देखें ट्रेलर:


30 मई को सलमान ने ट्विटर पर अपनी बचपन की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके भाई सोहेल भी हैं. सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंधु सोहेल खान और कप्तान का भाईहुड. सोहेल फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान के रील लाइफ भाई के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
25 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है.

बता दें कि फिल्म 23 जून को रिलीज होगी. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement