scorecardresearch
 

सामने आया फिल्म 'तमंचे' का फर्स्ट लुक, बोल्ड अंदाज में हैं रिचा चड्डा

रिचा चड्ढा की नई फिल्म 'तमंचे' के पोस्टर रिलीज हो गए हैं. 19 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में रिचा के साथ एक्टर निखिल द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
X
Tamanchey movie poster
Tamanchey movie poster

रिचा चड्ढा की नई फिल्म 'तमंचे' के पोस्टर रिलीज हो गए हैं. 19 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में रिचा के साथ एक्टर निखिल द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं.

 

यह फिल्म बाबू (रिचा चड्डा) और मुन्ना ( निखिल द्विवेदी) की खट्टी-मीठी लव स्टोरी है. फिल्म में गैंगवार और मार-धाड़ की भरमार है. यह बाबू और मुन्ना के लगातार चलते रहने वाले संघर्ष की कहानी है और बाबू और मुन्ना के करीब आने की जंग को पेश करती है. बाबू का किरदार निभा रहीं रिचा फिल्म में बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.

खास यह कि फिल्म का लीड विलेन बाबू का बॉयफ्रेंड है और वह उनके प्रेम में बाधा डालने का काम करता है. बाबू और मुन्ना को एक दूसरे का साथ पाने के लिए एक तरह से अग्निपथ से गुजरना पड़ता है. अगर शॉर्ट में कहें तो यह कमीनों की लव स्टोरी है.

Advertisement
Advertisement