scorecardresearch
 

'सुशांत को रिया ने किया था कंट्रोल, भूतों की कहानी सुनाकर बदलवाया घर' बहन का खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर के पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर बड़े इल्जाम लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. इसके बाद से ही मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. ये FIR बिहार पुलिस को दर्ज करवाई गई है, जिसके लिए अब जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू ने कुछ खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर के पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर बड़े इल्जाम लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. इसके बाद से ही मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. ये FIR बिहार पुलिस को दर्ज करवाई गई है, जिसके लिए अब जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू ने कुछ खुलासे किए हैं.

बिहार पुलिस ने अब तक मुम्बई में सुशांत की बहन मीतू सिंह और उसके दोस्त महेश कृष्णा शेट्टी का स्टेटमेंट लिया है. सुशांत की बहन ने कहा कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह से कन्ट्रोल में कर लिया था. भूत प्रेत की कहानी सुना कर उनका घर भी बदलवा दिया था. बिहार पुलिस आज सुशांत का खाता खंगालने बैंक जाएगी. साथ ही उन डॉक्टरों से भी बिहार पुलिस पूछताछ करेंगी जिन्होंने सुशांत का इलाज किया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट गयीं रिया चक्रवर्ती

इस जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई पहुंच गई है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता के के सिंह ने जो आरोप लगाए हैं उनके लिए सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान बेहद अहम था. वहीं आजतक से सुशांत के पिता के वकील संजय सिंह ने बात की. संजय सिंह ने इस बात पर सवाल उठाए कि आखिर रिया बिहार पुलिस के पास मामला जाने से मुंबई में वापस क्यों मंगा रही हैं?

संजय सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस ने FIR दर्ज की है और इसीलिए वही CBI जांच करवा सकती है. मुंबई पुलिस ने सिर्फ सेलेब्स को बुलाकर बातचीत की है लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की थी. अब मुंबई और बिहार पुलिस दोनों ही सुशांत मामले में जांच करने में लगी है तो रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली है कि मामला सिर्फ मुंबई में ही मामले की जांच की जाए.

सुशांत के परिवार और के के सिंह के वकील का कहना है कि रिया को पहले मुंबई पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं कर रही थीं और अब वे कह रही हैं कि मुंबई में ही इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसको लेकर सुशांत के पिता के के सिंह के वकील भी सवाल उठाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

भेदभाव से परेशान इरफान खान के बेटे, लिखा- मुझे राष्ट्र-विरोधी बुलाने की हिम्मत मत करना

रिया चक्रवर्ती पर लगे ये इल्जाम

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने ये इल्जाम लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने उनका गलत इलाज करवाया. वे डिप्रेशन के मरीज थे लेकिन उन्हें गलत दवाई और इलाज दिया जा रहा था. साथ ही सुशांत को दवाई का ओवरडोज दिया गया. रिया ने सुशांत के घर का स्टाफ बदल दिया और उनके घरवालों से उन्हें दूर किया. साथ ही रिया पर सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाने का इल्जाम भी लगाया गया है. साथ ही सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए, जिन्हें लेने का इल्जाम रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया है.

फिल्म यारा से मिलती जुलती है विजय वर्मा की कहानी, दोस्त ने भरी एक्ट‍िंग स्कूल की फीस

रिया पर ये सभी आरोप लगने और FIR दर्ज होने के बाद मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है.पटना में दर्ज कराई गई FIR में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. इसमें 341 और 342 यानी गलत तरीके से रोकना, 380 यानी चोरी, 406 यानी भरोसा तोड़ना, 420- धोखाधड़ी, 306- खुदकुशी के लिए उकसाना शामिल है.

Advertisement
Advertisement