scorecardresearch
 

कॉमेडी फिल्म 'सॉलिड पटेल्स' का ट्रेलर लॉन्च

डायरेक्टर सौरभ वर्मा की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'सॉलिड पटेल्स' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये कहानी है 2 पटेल बंधुओं की। एक टॉम पटेल है तो दूसरा जेरी पटेल. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इनमें से एक को समझ नहीं आता और दूसरे को समझाना नहीं आता.

Advertisement
X
24 अप्रैल को  रिलीज होगी 'सॉलिड पटेल्स'
24 अप्रैल को रिलीज होगी 'सॉलिड पटेल्स'

डायरेक्टर सौरभ वर्मा की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'सॉलिड पटेल्स' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये कहानी है 2 पटेल बंधुओं की. एक टॉम पटेल है तो दूसरा जेरी पटेल. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इनमें से एक को समझ नहीं आता और दूसरे को समझाना नहीं आता.

पहले इस फिल्म का नाम था 'मीट द पटेल्स' लेकिन इसी नाम से अमेरिका में डॉक्युमेंट्री भी बन चुकी है, इसलिए डायरेक्टर ने बाद में टाइटल 'सॉलिड पटेल्स' रखा. शिव पटेल, वैशाली देसाई, शहजान पद्मसी और अली असगर फिल्म में लीड रोल में हैं. अपने जमाने के मशहूर विलेन रंजीत भी इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे. फिल्म के डायरेक्टर सौरभ वर्मा हैं जिन्होंने इससे पहले मिकी वायरस बनाई थी. सॉलिड पटेल्स 24 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी.

ट्रेलर देखें

Advertisement
Advertisement