scorecardresearch
 

राहुल गांधी की हार के लिए थी मन्नत? 14 Km पैदल चलकर स‍िद्धि‍व‍िनायक पहुंचीं स्मृति ईरानी

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख‍िलाफ चुनाव जीतकर स्मृति ईरानी ने र‍िकॉर्ड बना द‍िया. इस जीत के बाद स्मृत‍ि ईरानी 14 किमी नंगे पांव चलकर स‍िद्धि‍विनायक मंद‍िर पहुंचीं.

Advertisement
X
दर्शन के बाद एकता कपूर संग स्मृत‍ि ईरानी
दर्शन के बाद एकता कपूर संग स्मृत‍ि ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृत‍ि ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख‍िलाफ चुनाव जीतकर र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. इस जीत के बाद स्मृत‍ि ईरानी 14 किमी नंगे पांव चलकर स‍िद्धि‍विनायक मंद‍िर पहुंचीं. इस बात की जानकारी स्मृति की दोस्त और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दी है. एकता ने इंस्टाग्राम पर स्मृत‍ि ईरानी संग एक तस्वीर साझा की है.

स्मृति ईरानी संग तस्वीर के साथ एकता कपूर ने ल‍िखा, "14 किलोमीटर स‍िद्ध‍िविनायक के बाद वाला ग्लो." एकता ने स्मृत‍ि के साथ कई इंस्टाग्राम वीड‍ियो स्टोरी शेयर की है. एकता ने वीड‍ियो में बताया कि स्मृत‍ि 14 किमी नंगे पांव स‍िद्ध‍िविनायक चलकर दर्शन करने गईं. इस बारे में जब स्मृत‍ि से एकता ने कुछ बोलने को कहा तो वो बोलीं- ईश्वर ने मन्नत पूरी की है.

Advertisement

क्या ये मन्नत राहुल गांधी की हार के लिए था?

View this post on Instagram

14 kms to SIDDHI VINAYAK ke baaad ka glow 😂

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

एकता के शेयर किए गए वीड‍ियो में स्मृत‍ि गाड़ी के आगे की सीट पर बैठी हैं. पीछे की सीट पर बैठी एकता कपूर ने वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और स्मृत‍ि से बातचीत भी कर रही हैं. स्मृति ने कहा, "ये मेरा रव‍ि के साथ पहली बार स‍िद्ध‍िविनायक दर्शन था. वो चार महीने का हो चुका है. मुझे लगता है इस तरह हम पूरी ज‍िंदगी के लिए खास र‍िश्ते में बंध गए हैं. मैं उसकी बहुत खास मासी हूं."

View this post on Instagram

Mommy Ekta Kapoor is proud of massi smriti for cuddling baby Ravie Kyunki yeh dosti hum nai chorenge! . . For more updates follow @peepingmoontelly . . . #tellywood #tellywoodstars #tellywoodupdates #celebrity #celebupdates #instagram #photooftheday #PeepingMoonTelly #PeepingMoon #Ektakapoor #smritiirani

A post shared by PeepingMoon Telly (@peepingmoontelly) on

एकता ने वीड‍ियो में बताया कि स्मृत‍ि खास मन्न्त पूरी होने पर स‍िद्ध‍िविनायक पहुंचीं. लेकिन स्मृत‍ि ईरानी ने ये तो नहीं बताया कि वो कौन सी मन्नत पूरी होने के बाद दर्शन को गई थीं. लेकिन ये साफ हैं कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत से बड़ी फिलहाल स्मृत‍ि के लिए दूसरी कौन सी खुशी होगी. बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ है. स्मृत‍ि ईरानी लोकसभा चुनाव में अमेठी से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर र‍िकॉर्ड जीत हासिल की.

Advertisement

एकता कपूर ने 23 मई को चुनाव के नतीजें आने के बाद स्मृत‍ि ईरानी को खास अंदाज में बधाई दी थी. एकता ने स्मृत‍ि ईरानी के टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टाइटल सॉन्ग को ल‍िखा था- "रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए नए सांचे में ढ़लते हैं, एक पीढ़ी आती है एक पीढ़ी जाती है....बनती कहानी नई."

Advertisement
Advertisement