scorecardresearch
 

पर्दे पर भी कमल हासन की बेटी बनेंगी श्रुति

अभिनेता-निर्देशक कमल हासन की बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन अब पर्दे पर भी उनकी बेटी का किरदार निभाते नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है.

Advertisement
X
कमल हासन और श्रुति हासन
कमल हासन और श्रुति हासन

अभिनेता-निर्देशक कमल हासन की बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन अब पर्दे पर भी उनकी बेटी का किरदार निभाते नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी. यह पहली बार है जब पिता-बेटी की जोड़ी एक-साथ पर्दे पर नजर आएगी.

हासन के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'अफवाहों के विपरीत, कमल और उनकी बेटी आगामी तमिल कॉमेडी 'अप्पा अम्मा विलयतू' में साथ नहीं है. यह अलग फिल्म होगी, जिसमें श्रुति कमल की बेटी की भूमिका में होंगी.'

यह फिल्म दिग्गज मलयालम फिल्मकार टी. के राजीव कुमार द्वारा निर्देशित होगी. उन्होंने बताया कि कुछ हफ्तों में फिल्म के प्रमुख कलाकारों के चयन को अंतरिम रूप दे दिया जाएगा. फिल्म के संगीत के लिए हासन संगीतकार इलयाराजा के साथ बातचीत कर रहे हैं.

सूत्र ने कहा, 'इस फिल्म के लिए सप्ताह भर में इलयाराजा और श्रुति की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी जाएगी.'

Advertisement

फिल्म की शूटिंग अमेरिका में होगी, जिसके चलते वर्तमान में हासन फिल्म की लोकेशन्स देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement