scorecardresearch
 

बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया पर फेंका जूता, वजह जानकर होगी हैरानी

बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हैदराबाद के हिमायतनगर में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक सिरफिरे ने उन्हें निशाना बनाकर जूता मार दिया. ये जूता शॉप के एक कर्मचारी को जाकर लगा.

Advertisement
X
तमन्ना भाट‍िया
तमन्ना भाट‍िया

बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हैदराबाद के हिमायतनगर में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक सिरफिरे ने उन्हें निशाना बनाकर जूता मार दिया. ये जूता शॉप के एक कर्मचारी को जाकर लगा.

तमन्ना भाटिया जब शॉप की ओपनिंग कर रही थी, तभी 31 वर्षीय एक व्यक्ति ने उन पर कथित तौर पर जूता फेंका. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री पर जूता तब फेंका गया जब वह अपने फैन्स से घ‍िरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि जूता स्टोर के एक कर्मचारी को लगा.

'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने शादी की अफवाह का खंडन किया

नारायणगुडा थाने के इंस्पेक्टर बी रविंद्र ने पीटीआई भाषा से कहा कि बीटेक में स्नातक और मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह ने तमन्ना पर कथित रूप से तब जूता फेंका, जब वह स्टोर से बाहर आ रही थीं. इंस्पेक्टर ने बताया, 'करीमुल्लाह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह तमन्ना की पिछले दिनों आई फिल्मों में उनके अभि‍नय से निराश था.

Advertisement

इस वजह से 'हमशकल्स' में तमन्ना भाटिया ने नहीं पहनी बिकनी!

उन्होंने बताया कि जिस कर्मी को जूता लगा था उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. तमन्ना ने हिन्दी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement