scorecardresearch
 

जब सलमान खान ने सनी लियोन को सिखाया साड़ी बांधना

अगर सलमान खान किसी नई हीरोइन की मदद साड़ी पहनने में करें तो उसके लिए इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है. ऐसा ही कुछ इंरटनेशनल पॉर्न स्टार से हीरोइन बनीं सनी लियोन के साथ भी हुआ.

Advertisement
X
सलमान खान और सनी लियोन
सलमान खान और सनी लियोन

अगर सलमान खान किसी नई हीरोइन की मदद साड़ी पहनने में करें तो उसके लिए इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है. ऐसा ही कुछ इंरटनेशनल पॉर्न स्टार से हीरोइन बनीं सनी लियोन के साथ भी हुआ.

स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स में जब सलमान खान ने सनी लियोन को साड़ी संभालने में मदद की और इशारा किया कि उन्हें इसका उल्टा करना चाहिए था तो सनी लियोन को अपना सपना सच होने जैसा लगा. यह ऐसा पल था कि दर्शक हंसते हुए लोटपोट हो गए लेकिन सनी लियोन ने इस पल का पूरा मजा लिया.

जब सलमान से सनी की साड़ी को ठीक करने में मदद करने के लिए कहा गया तो सलमान ने कहा, 'मुझे इसे किसी और तरह से करना चाहिए था.' सनी ने कहा, 'यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.'

दबंग स्टार ने नौ गज की साड़ी को खूबसूरती से पहनने में सनी की मदद की और उन्हें अपना दीवाना बना लिया.

Advertisement
Advertisement