scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: दाऊद के बारे में अब क्या सोचते हैं ऋषि कपूर, साथ में पी चुके हैं चाय

ऋषि कपूर ने आज तक को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात से लेकर रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया है...

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

ऋषि कपूर बातों को खुल्लम खुल्ला तरीके से कहने के लिए जाने जाते हैं. अब जब उनकी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' आई है तो कई खुलासों से उन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया है. 

इनमें अवॉर्ड खरीदने, राज कपूर के अफेयर, रणबीर कपूर से उनके रिश्ते और दाऊद इब्राहि‍म से उनके कनेक्शन को लेकर तमाम बातें शामिल हैं. आज तक को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने इन तमाम मुद्दों में खुल्लम-खुल्ला तरीकों से बात की -

दाऊद के साथ पी चाय, तो क्या
ऋषि कपूर इन दिनों दाऊद के साथ चाय पीने के अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इस सवाल पर उनका कहना था कि दाऊद के साथ चाय पीने में क्या बुराई है. दाऊद मेरे फैन थे और फिल्म 'तवायफ' में मेरे रोल से इंप्रेस थे. लेकिन मिलने जाते वक्त मैं नहीं जानता कि मेरी मुलाकात किससे होगी. ऋषि कपूर ने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि हम कलाकार हैं, क्रिमिनल्स से इंस्पायर होते हैं. काम और किरदार के लिए हमें सभी से मिलना पड़ता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

Advertisement

अमिताभ से थी टक्कर तो ऋषि कपूर ने 30 हजार देकर खरीदा था अवॉर्ड

पापा की मौत के बाद दाऊद ने दिया था संदेश
1993 की दाऊद से अपनी मुलाकात के बाद उससे संबंध जारी रखने के सवाल पर ऋषि कपूर ने कहा कि उसी साल जून में उनके पापा राजकपूर की मौत के बाद दाऊद ने एक व्यक्त‍ि को भेजा था. दाऊद ने उनके लिए संदेश भिजवाया था कि वह उनसे गुपचुप तरीके से मिलने आया है. ऋषि कपूर ने यह भी स्वीकारा कि दाऊद ने उनसे तोहफा लेने को कहा था लेकिन इसके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया था.

ऋषि कपूर आज दाऊद को लेकर क्या सोचते हैं? इस पर ऋषि कपूर ने कहा - हां मैं मानता हूं कि दाऊद आतंकवादी है और अब मैं उससे कभी नहीं मिलना चाहता. मैं कभी अपने मुल्क के खिलाफ नही जाऊंगा.

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में किया राज कपूर और नरगि‍स के संबंधों का खुलासा

अवॉर्ड खरीदा, लेकिन वो फिल्मफेयर नहीं
ऋषि कपूर इस बात को खुलकर स्वीकारते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से टक्कर होने पर 30 हजार रुपये में अवॉर्ड खरीदा था. हालांकि वे इसे अपना बचपना बताते हैं और इसके लिए शर्मिंदगी भी जाहिर करते हैं.

Advertisement

हालांकि इस बात को उन्होंने बहुत जोर देकर नकारा कि वह अवॉर्ड फिल्मफेयर था. साथ ही वह इस बात से भी इनकार करते हैं कि आजकल के अवॉर्ड्स बिके हुए होते हैं.

ऋषि कपूर ने तिरुपति में समर्पित की यह खास चीज...

राजकपूर के अफेयर में छिपाने जैसा कुछ नहीं
अपनी बायोग्रफी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में पापा राजकपूर के अफेयर के बारे में ऋषि कपूर ने कहा- सभी को ये बातें पता हैं. मुझे नहीं लगता कि अब इनको छिपाने का फायदा है. हम इंसान हैं, गलतियां सभी से होती हैं.

हालांकि राज कपूर के बारे में ऋषि कपूर का कहना है- मेरी हस्ती उन्हीं से हैं. मैं मानता हूं कि उनकी वजह से मुझे बॉबी मिली और यह मुकाम मिला. अगर मैं उनका बेटा नहीं होता तो मुझे यह सफलता और पहचान नहीं मिलती.

शुक्र है रणबीर लड़कों को डेट नहीं करते
ऋषि कपूर ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते पर कहा - मैं पारंपरिक हूं और मैं नहीं चाहता कि मैं रणबीर से उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे बात करूं. आज की जेनरेशन के हिसाब से शायद मैं फिट नहीं हूं और मैं गलत भी हो सकता हूं.

वहीं ऋषि कपूर ने माना कि रणबीर कई लड़कियों को डेट कर चुके हैं और ये अच्छा है कि उनकी दिलचस्पी लड़कों में नहीं है. हंसते हुए उन्होंने यह भी माना कि यह तो कपूर खानदान का गुण है!

Advertisement

जॉन्टी रॉड्स की बेटी से ऋषि कपूर ने की तैमूर की तुलना

गांधी नेहरू परिवार को लेकर कंट्रोवर्सी
ऋषि कपूर ने गांधी नेहरू परिवार को निशाना बनाने पर अपनी सफाई में कहा - मैं काम की वजह से विवाद में रहना चाहता हूं. मैं इस परिवार की इज्जत करता हूं. मेरा कोई बैर नहीं है. लेकिन मुंबई में एक ब्रिज पर राजीव गांधी का नाम देखकर मैं सोच में पड़ गया. देहांत के बाद उनके नाम पर पुल बन रहे हैं लेकिन शहर में अच्छा काम करने वाले कई लोग गुमनाम हैं. उनके नाम पर पुल, इमारतें क्यों नहीं बनतीं!

साथ ही ऋषि कपूर ने यह सलाह भी दे डाली कि संविधान में यह प्रावधान होना चाहिए कि नेताओं के नाम पर पुल और इमारतों के नाम पर न रखे जाएं.

तैमूर पर ये बोले ऋष‍ि कपूर...

परिवार में कौन बेस्ट एक्टर
इस सवाल के जवाब में ऋषि कपूर ने कहा - यह तो इसी तरह जैसे पूछा जाए कि मेरे हाथ की पांच उंगलियों में से मेरी कौन-सी फेवरेट होगी. हम सभी अपने-अपने तरीके के कलाकार हैं और सभी ने अपना मुकाम बनाया है. इसके लिए दर्शकों और देश के हम शुक्रगुजार हैं कि हमारे परिवार के हर सदस्य को इतना प्यार और साथ मिला.

Advertisement


Advertisement
Advertisement