scorecardresearch
 

क्या रातों रात ऋषि कपूर के बाल हो गए ग्रे? खुद दिया जवाब

अपने बालों के बदले रंग पर ऋषि कपूर ने दी सफाई. कहा- भरोसा करिए.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

ऋषि कपूर इस समय यूएस में अपना इलाज करा रहे हैं. उनके बारे में तमाम अफवाह उड़ीं, जिनका जवाब उनके भाई रणधीर कपूर ने दिया.

अब यह अफवाह उड़ रही थी कि ऋषि कपूर के बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए. तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए इसका जवाब खुद ऋषि ने ही दिया. उन्होंने टि्वटर पर लिखा- "यह उन सब कयासों को दूर करने के लिए है, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरे बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए. मेरे बाल अवान कॉन्ट्रेक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं. इस अनाम फिल्म को हनी त्र‍ेहान प्रोड्यूस और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सफाई पर भरोसा करें.

ऋष‍ि कपूर मां की अंतिम संस्कार में भी आ नहीं पाए थे. ऐसे में उनकी तबीयत को लेकर कयास लगाए जाने लगे. हालांकि ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में लोगों से भाई की बीमारी को लेकर कयासबाजी नहीं करने की अपील की. फिलहाल फैंस को राहत पहुंचाते हुए ऋष‍ि कपूर ने रव‍िवार शाम एक वीड‍ियो शेयर किया.

Advertisement

वीड‍ियो में ऋष‍ि कपूर अपने को स्टार और दोस्त अनुपम खेर के साथ नजर आ रहे हैं. ऋष‍ि ने वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा,

न्यूयॉर्क, मैनहटन. दोपहर में मेड‍िसन एवेन्यू पर अपने दोस्त के साथ 'खेर फ्री' या 'केयर फ्री'.

वीड‍ियो में ऋष‍ि कपूर फिट नजर आ रहे हैं. उनके बाल पूरे सफेद हैं. वीड‍ियो अनुपम खेर ने भी शेयर किया है. उन्होंने ल‍िखा, ''प्यारे ऋषि कपूर, मैनहटन की गलियों में तुम्हारे साथ घूमना और तुम्हारे साथ कुछ वक्त बिताने ता ये अनुभव बेहद खास रहा. तुमसे बात करने में बहुत मजा आता है. भारत, न्यूयॉर्क और फिल्मों के जादू और सबसे अहम जिंदगी में एक ठहराव की क्या जरूरत है ये समझना बेहद जरूरी है. बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर.''

Advertisement
Advertisement