scorecardresearch
 

'तमाशा' सेट की फोटो लीक, रणबीर को आया गुस्‍सा

हमारे कौन से चहेते बॉलीवुड स्‍टार की कौन सी नई फिल्‍म आ रही है, और उसमें उस एक्‍टर का कैसा लुक है ये हर फैन जानना चाहता है. इस बात से सारी हसीनाओं के दीवाने और बेशर्म रणबीर कपूर भी नहीं बच पाए.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

हमारे कौन से चहेते बॉलीवुड स्‍टार की कौन सी नई फिल्‍म आ रही है और उसमें उस एक्‍टर का कैसा लुक है ये हर फैन जानना चाहता है. इस बात से बेशर्म रणबीर कपूर भी नहीं बच पाए. उनकी अगली फिल्‍म 'तमाशा' के सेट से कुछ पिक्‍चर्स और व‍ीडियो लीक हो गए हैं और इस बात से रणबीर खासा परेशान और नाराज भी हैं.

पढ़ें, दीपिका का दीवानापन

ताजा रिपोर्ट के अनुसार रणबीर ने डायरेक्‍टर इम्‍ितयाज अली से फिल्‍म की शूटिंग के सेट पर सिक्‍योरिटी भी बढ़ाने को कहा है. इस कारण अब उनके सेट पर शायद मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल भी लिमिटेड हो जाएगा.

देखिए, कोर्सिका में रणबीर-दीपिका

रणबीर को सबसे ज्‍यादा चिंता फिल्‍म में अपने और फिल्‍म की एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के लुक जगजाहिर होने की है और बात यही नहीं थमी, पिक्‍चर्स लीक होने के साथ साथ उनका ए‍क वीडियो भी लीक हुआ जो फिल्‍म के एक गाने की शूटिंग का है. ऐसे लोगों से तो दीपिका भी खफा हैं जो एक्‍टर को काम करते वक्‍त भी अपने मोबाइल में कैद करने के लिए उत्‍सुक दिखाई देते हैं.

Advertisement
Advertisement