scorecardresearch
 

राधिका आप्टे ने पति से दूरी को बताया 'थकाऊ' और काफी 'महंगा'

राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने इसे थकाऊ और खर्चीला बताया.

Advertisement
X
अपने पति के साथ राधिका आप्टे.
अपने पति के साथ राधिका आप्टे.

राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने इसे थकाऊ और खर्चीला बताया.

राधिका आप्टे ने साल 2013 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. फिल्मों में बिजी रहने की वजह से दोनों को साथ में कम समय मिल पाता है. उनकी पर्सनल लाइफ काफी हेक्टिक रहती है, क्योंकि उन्हें लंदन से भारत के बीच अकसर ट्रेवल करना पड़ता है. उनके पति लंदन में रहते हैं. 

जब राधिका आप्टे ने तमिल स्टार को मार दिया थप्पड़, जानें क्यों किया था ऐसा

राधिका कहती हैं, ''मैं हर महीने पति के साथ रहने के लिए लंदन जाने की कोशिश करती हूं. वे भी मुझसे मिलने के लिए आते रहते हैं. ये अनुभव हम दोनों के लिए काफी थकाऊ है और महंगा साबित होता है. मुझे याद है कि कभी-कभी लोग प्लेन में मिलते हैं और पूछते हैं कि इतना पैसा क्यों उड़ा रही हो? मेरी प्रतिक्र‍िया होती है कि ये क्या बात हुई. मैंने दो महीने में तीन यात्रा कीं. एक तो बिल्कुल लास्ट मिनट पर. मुझे अचानक वीक ऑफ मिल गया था.  ये काफी महंगी लाइफस्टाइल है. दो महंगे शहरों में दो घर और दो-तीन टिकट एक महीने में. इसलिए मैं फ‍िजूल खर्च नहीं करती.''

Advertisement

राधिका आप्टे ने इस बॉलीवुड एक्टर को बताया 'ओवररेटेड'

बता दें कि राधिका जल्द नेटफ्‍िलक्स की पहली ओरिजनल इंडियन सीरीज 'सेकर्ड गेम्स' में नजर आएंगी. इसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. इससे पहले राधिका आर बाल्की की फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं.2012 में प्रकाश राज की फिल्म धोनी से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में की. इनमें रजनीकांत के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबाली' भी शामिल है. राधिका आप्टे ने रजनीकांत की पत्नी की भूमिका की थी.

Advertisement
Advertisement