scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के सेट पर घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के सेट पर घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर.

Advertisement
X

अपनी आने वाली फिल्म 'बेवॉच' के सेट पर प्रियंका चोपड़ा घायल हो गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने घायल होने का इशारा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करके किया है.

इस तस्वीर में फर्स्ट एड किट और कुछ दवाईयां दिखाई गई हैं. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा भी है, 'काम की चोटों का इलाज'.

Remedies for work injuries.. #badgeofhonor but #ouch #baywatch

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में विक्टोरिया नाम के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका कई जाने माने हॉलीवुड स्टार्स जैसे ड्वेन जॉनसन, जैक एरॉन, जॉन बास, केली रोहरबैच, एलैक्जैंड्रा डाडारियो के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 'बेवॉच' 90 के दशक में हिट रहे टीवी सीरीज 'बेवॉच' पर बेस्ड है. प्रियंका ने इस फिल्म के सेट से कुछ और शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

All smoke and mirrors... #Baywatch #nightshoots #Savannah

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

 

Green screens ... Night shoots.. Crazy upside down hours.. Another dawn bedtime story begins as #baywatch continues!!

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Advertisement
Advertisement