scorecardresearch
 

वाणी कपूर संग प्रियंका चोपड़ा ने घुंघरू सॉन्ग पर किया शानदार डांस, देखें वीडियो

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर प्रियंका बी टाउन फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा , वाणी कपूर
प्रियंका चोपड़ा , वाणी कपूर

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. प्रियंका यहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर प्रियंका बी टाउन फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने वाणी कपूर संग किया शानदार डांस-

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बी टाउन की एक पार्टी में नजर आईं. पार्टी में प्रियंका ने फिल्म वॉर के सुपरहिट गाने घुंघरू पर वाणी कपूर के साथ धमाकेदार डांस किया. प्रियंका और वाणी का डांस देखकर पार्टी में मौजूद सभी लोगों की निगाहें बॉलीवुड की इन दोनों सेलेब्स पर टिकी रह गईं.

View this post on Instagram

Priyanka and Vani dancing on Ghungroo Toot Gaye 😍❤ . . . . . . . . . . #Priyankachopra #bollywoodactresses #bollywoodmovies #bollywooddance #parineetichopra #aliabhatt #Kiaraadvani #anushkasharma #Saraalikhan #kritisanon #dishapatani #deepikapadukone #ranbirkapoor #varundhawan #hrithikroshan #bollywood #Nickiminaj #Kileyjenner #Arianagrande #Camilacabello #Kimkardashian #taylorswift #selenagomez #justinbiber #Salmankhan #shahrukhkhan #shahidkapoor #nickjonas #Shawnmendes #shraddhakapoor

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Online (@priyankaonline) on

प्रियंका चोपड़ा और वाणी कपूर वीडियो में काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं. दोनों घुंघरू सॉन्ग के हुक स्टेप्स को बहुत ही ग्रेस के साथ करती हुई दिखाई दे रही हैं.

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में होंगे. प्रियंका ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. प्रियंका की ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. इसके अलावा प्रियंका के पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं.

Advertisement
Advertisement