scorecardresearch
 

सलमान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में 13 मिनट लंबा गाना

सलमान खान की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में एक खास गाना फिल्माया गया है. इस गाने की अवधि करीब 13 मिनट की है.

Advertisement
X
Salman khan and Sonam Kapoor
Salman khan and Sonam Kapoor

सलमान खान की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में एक खास गाना फिल्माया गया है. इस गाने की अवधि करीब 13 मिनट की है.

इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या हैं. उनकी फिल्मों जैसी कई खास बातें इस फिल्म में भी हैं. जैसे साफ सुथरी फिल्म, सांस्कारिक फिल्म और ढेर सारे गाने. सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में करीब 14 गाने थे और फिल्मों अंताक्षरी गाने का ट्रेंड भी सूरज बड़जात्या द्वारा ही शुरू किया गया था. इस बार भी सूरज अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में एक नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं. इस फिल्म में वह 13 मिनट लंबा एक गाना फिल्मा रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस गाने के कोरियोग्राफर अहमद खान ने बताया की ये 13 मिनट लंबा गाना है. इस गाने को सलमान खान और पूरे परिवार के ऊपर फिल्माया गया है. इस गाने में सलमान नीले रंग का कुर्ता पैजामा में नजर आएंगे. यह गाना फिल्म में शादी की रस्म के दौरान देखने को मिलेगा. इस गाने में सलमान फुटबाल खेलते नजर अाएंगे.

Advertisement

अहमद खान ने कहा, 'यह गाना ना अंताक्षरी है और ना ही 7-8 गानों का मिक्सचर, यह ऐसा गीत है जो कहानी को आगे बढ़ाता हैं. मैंने 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद अहमद खान ने 'बजरंगी भाईजान' में भी 2 गाने कोरियोग्राफ किए हैं.

Advertisement
Advertisement