scorecardresearch
 

लॉकडाउन के चलते पति की हेयरस्टायलिस्ट बनीं नीना गुप्ता, कही ये बात

नीना फिलहाल पहाड़ों में समय बिता रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि नीना अपने पति विवेक के लिए हेयरस्टायलिस्ट बन चुकी हैं.

Advertisement
X
नीना गुप्ता अपने पति के साथ
नीना गुप्ता अपने पति के साथ

अपनी वेबसीरीज पंचायत के चलते सुर्खियों में चल रहीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी लॉकडाउन के चलते अपने परिवार के साथ काफी वक्त बिता रही हैं. जहां कई सेलेब्स इस लॉकडाउन के चलते कविताएं, पेंटिंग, कुकिंग जैसी चीजों को एक्सप्लोर कर रहे हैं. वही कई लोग अपने परिवार के साथ काफी वक्त भी बिता रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स बिल्कुल बाहर नहीं निकल रहे हैं और कई जरुरी चीजें भी घर पर ही कर रहे हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने भी अपने पति विवेक मेहरा को घर पर ही हेयरकट दिया है.

नीना फिलहाल पहाड़ों में समय बिता रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि नीना अपने पति विवेक के लिए हेयरस्टायलिस्ट बन चुकी हैं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, एहसान लौटा रही हूं क्योंकि फ्री में कुछ नहीं मिलता.

Advertisement

View this post on Instagram

Return favour 😛😛free mein kuch nahin milta

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

लॉकडाउन के चलते कई सेलेब्स बन रहे हैं अपने करीबियों के हेयरस्टायलिस्ट

गौरतलब है कि इससे पहले 12 मंकीज, डाई हार्ड, सिक्स्थ सेंस जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल करने वाले हॉलीवुड के एक्शन स्टार ब्रूस विलिस ने भी अपनी बेटी को हेयरकट दिया था और उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. लॉकडाउन के चलते ब्रूस विलिस अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं.

इसके अलावा आयुष शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें वे अपने बेटे आहिल के बाल काटते हुए नजर आए थे. वही अर्पिता इस मोमेंट को रिकॉर्ड करते हुए नजर आती हैं. बता दें कि आयुष सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस में समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन के चलते सलमान खान पिछले कई दिनों से अपने फार्महाउस पर ही मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement