scorecardresearch
 

मशहूर क्‍लासिकल डांसर मृणालिनी साराभाई का निधन

मशहूर शास्त्रीय नर्तक, नृत्य निर्देशक और प्रशिक्षक मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. वे 97 साल की थीं.

Advertisement
X
मृणालिनी साराभाई
मृणालिनी साराभाई

मशहूर शास्त्रीय नर्तक, नृत्य निर्देशक और प्रशिक्षक मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. वे 97 साल की थीं. मृणालिनी साराभाई को बुधवार की सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई ने अपने फेसबुक पेज पर खबर की पुष्टि की हैं.

मृणालिनी साराभाई का जन्‍म 11 मई 1918 को केरल में हुआ था. उनकी मां पूर्व सांसद अम्‍मू स्‍वामीनाथन थी जो दर्पणा एकेडमी (Darpana Academy of Performing Arts) की संस्‍थापक थी. अब इस एकेडमी का कार्यभार मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई के कंधो पर है.

मृणालिनी के बेटे कार्तिकेय ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर है और इंफेक्शन की वजह से उनकी सेहत खराब हुई है. गौरतलब है कि मृणालिनी साराभाई को अम्मा के तौर पर जाना जाता था.

Advertisement

मृणालिनी को भारत सरकार की ओर से देश के नागरिक सम्मान पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया, नॉविच यूके ने भी उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी थी. इंटरनेशनल डांस काउंसिल पेरिस की ओर से उन्हें एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए भी नामित किया गया था.

Advertisement
Advertisement