scorecardresearch
 

फिल्‍म 'हमशकल्स' और टीवी पर आने वाले CID का मजाक उड़ाता वीडियो

साजिद खान की फिल्‍म 'हमशकल्स' और सोनी टीवी पर सालों से चले आ रहे डिटेक्टिव शो सीआईडी का मजाक उड़ाता क्यूतियापा वीडियो इन दिनों फेसबुक पर शेयर हो रहा है.

Advertisement
X
साजिद खान और सीआईडी का मजाक उड़ाता वीडियो
साजिद खान और सीआईडी का मजाक उड़ाता वीडियो

साजिद खान की फिल्‍म 'हमशकल्स' और सोनी टीवी पर सालों से चले आ रहे डिटेक्टिव शो सीआईडी का मजाक उड़ाता क्यूतियापा वीडियो इन दिनों फेसबुक पर शेयर हो रहा है.

इस वीडियो को देखकर कोई भी हंसे बिना नहीं रह पाएगा, खासतौर पर वो लोग जिन्‍होंने फिल्‍म 'हमशकल्‍स' और सीआईडी देखी है. इस वीडियो में इशारे से दिखाया गया है कि साजिद ने इस फिल्‍म को बनाकर कैसे लोगों के दिमाग को खाया है.

फिल्‍म रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इसे लेकर मजाक बनाना शुरू कर दिया था. हालांकि इस व‍ीडियो में सीधे तौर पर फिल्‍म या धारावाहिक का नाम नहीं लिया गया है.

आप भी देखें इस वीडियो को:

Advertisement
Advertisement